Xiaomi बजट और मिड बजट सेगमेंट स्मार्टफोन से फ्लैगशिप स्मार्टफोन में एंट्री ली है, लेकिन सवाल उठता है कि क्या शाओमी कस्टमर का भरोसा जीत पाएगी? और कस्टमर शाओमी पर 1 लाख रुपये दांव लगाएंगे? बता दें कि शाओमी ने उस वक्त भारत में अपने दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन शाओमी 14 और शाओमी 14 अल्ट्रा लॉन्च किए हैं, जब भारत में शाओमी का स्मार्टफोन मार्केट लगातार कम हो रहा है।
शाओमी को मालूम है कि भारत में एवरेज स्मार्टफोन खरीदने शॉपिंग प्राइस बढ़ गया है। साधारण शब्दों में कहें, तो लोग महंगे स्मार्टफोन को खरीद रहे हैं। हालांकि उनका मार्केट कम है। फिर भी शाओमी इस मार्केट में खुद को मजबूती से पेश करने की कोशिश में हैं। हालांकि शाओमी का मुकाबला सैमसंग, वीवो जैसे ब्रांड से होगा। जहां सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज और वीवो X100 सीरीज से खुद को साबित कर चुके हैं। वहीं अब शाओमी का मुकाबला इन दोनों ब्रांड से होगा।
कैमरा पर लगाया दांव
शाओमी ने Leica के साथ मिलकर Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra में दमदार कैमरा सेटअप दिया है। हालांकि शाओमी की राह आसान नहीं होने वाली है। साथ ही मनु जैन के निकलने के बाद शाओमी लगातार सरकारी जांच और रेड का सामना कर रही है, जिससे शाओमी की ब्रांड वैल्यू को नुकसान हुआ है।
स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी 14 अल्ट्रा के 16GB रैम और 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 99,999 रुपये है। इसे 11 मार्च से प्री-बुक कर पाएंगे। Xiaomi 14 Ultra में 3,200 x 1,440 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.73-इंच LTPO AMOLED माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC चिपसेट दिया गया है। फोन लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 बेस्ड हाइपरओएस पर काम करता है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 1-इंच 50-मेगापिक्सल Sony LYT900 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। साथ ही दो 50 मेगापिक्सल Sony IMX858 सेंसर दिए गए हैं। वही अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का सेंसर भी मौजूद है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है। फोन 5300mAh बैटरी के साथ आता है। फोन में 90W वायर्ड, 80W वायरलेस और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।