Saturday , June 1 2024
Breaking News

यशस्वी जायसवाल ने गावस्कर और पुजारा के रिकॉर्ड तोड़े, बनाये सबसे तेज 1000 टेस्ट रन

धर्मशाला
यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में 42 गेंदों पर एक चौके और 3 छक्कों की मदद से 33 रन बनाते हुए सुनील गावस्कर, चेतेश्वर पुजारा के रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है। जायसवाल सबसे कम टेस्ट मैचों में 1000 रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। इसी के साथ ही वह सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीयों में भी शामिल हो गए हैं।

इंग्लैंड को पहली पारी में 218 रन पर ढेर करने के बाद जायसवाल ने पांचवें टेस्ट के पहले दिन के तीसरे सत्र में 1000 रन पूरे करते हुए सबसे कम मैचों में 1000 टेस्ट रन पूरे किए। उन्होंने मात्र 9 टेस्ट में यह कमाल किया है जबकि गावस्कर और पुजारा ने इसके लिए 11 टेस्ट खेले हैं। वहीं जायसवाल सबसे तेज 1000 टेस्ट रन के मामले में 16 इनिंग्स के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं। पहले स्थान पर विनोद कांबली हैं जिन्होंने 14 इनिंग्स में 1000 टेस्ट रन बनाए हैं। वहीं पुजारा ने 18, मयंक अग्रवाल ने 19 और गावस्कर ने 21 इनिंग्स खेली थी।

1000 टेस्ट रन के लिए सबसे कम मैच

7 – डॉन ब्रैडमैन
9 – एवर्टन वीक्स
9 – हर्बर्ट सटक्लिफ
9 – जॉर्ज हेडली
9- यशस्वी जयसवाल

भारतीय रिकॉर्ड पहले सुनील गावस्कर और चेतेश्वर पुजारा (प्रत्येक 11 मैच) के नाम था।

सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय (पारी के हिसाब से)

14- विनोद कांबली
16- यशस्वी जयसवाल
18- चेतेश्वर पुजारा
19 – मयंक अग्रवाल
21 – सुनील गावस्कर

गौर हो कि भारत ने कुलदीप यादव (5/72) और रविचंद्रन अश्विन (4/51) की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड को पहली पारी में 218 रन पर ढेर कर दिया। इंग्लैंड की तरफ से जैक क्रॉली एक मात्र सफल बल्लेबाज साबित हुए जिन्होंने 108 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 79 रन बनाए।

 

About rishi pandit

Check Also

रोहित को टी20 विश्व कप से पहले न्यूयॉर्क की पिच पर तेजी से ढलने की उम्मीद

न्यूयॉर्क यहां नवनिर्मित नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की तारीफ करते हुए भारतीय कप्तान रोहित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *