Thursday , May 9 2024
Breaking News

Weather Alert: पश्चिमी विक्षोभ के कारण फिर बढ़ी सर्दी, इन राज्यों में हो सकती है बारिश

  1. हिमालयी इलाकों में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है
  2. आने वाले 4 से 5 दिनों तक लगातार बर्फबारी हो सकती है और सर्दी बढ़ सकती है

National weather update cold increases again due to western disturbance there may be rain in these states know the latest update: digi desk/BHN/इंदौर/ पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम करवट ले रहा है। पहाड़ी राज्यों में जहां तेज बर्फबारी हो रही है, वहीं दूसरी ओर मैदानी राज्यों में एक बार फिर ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर सहित कई स्थानों पर तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा मैदानी इलाकों में दोपहर में धूप के साथ ठंडी हवा चल रही है।

नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदलाव मौसम

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि हिमालयी इलाकों में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है और इस कारण से पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी जारी है। आने वाले 4 से 5 दिनों तक लगातार बर्फबारी हो सकती है और सर्दी बढ़ सकती है। IMD के मुताबिक, अगले तीन दिनों के भीतर उत्तर भारत के कई राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है।

इन राज्यों में बारिश की संभावना

IMD के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली-एनसीआर में दो दिनों तक बादल छाए रह सकते हैं। यहां अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री तक रहने वाला है, वहीं न्यूनतम तापमान 8-9 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। इसके अलावा अगले 24 घंटे के दौरान राजस्थान, बिहार, बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

इन राज्यों में खुला रहेगा मौसम

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक जैसे दक्षिण भारतीय राज्यों में मौसम खुला रहेगा। यहां बारिश होने की संभावना नहीं है। इसके अलावा श्रीनगर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहेगा।

About rishi pandit

Check Also

उत्तराखंड : जंगलों की अनियंत्रित वनाग्नि को ऑपरेशन ‘अग्निपथ’, एमआई-17 हेलीकॉप्टर लगाए गए

देहरादून उत्तराखंड के जंगल इन दिनों भीषण आग से धधक रहे हैं। स्थिति यह है …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *