- कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन के लिए सभी 29 लोकसभा क्षेत्रों में रायशुमारी कराई थी
- उन सीटों को चिह्नित किया गया, जहां प्रत्याशी को लेकर आम सहमति है
- संगठनों के पदाधिकारियों से संभावित दावेदारों को लेकर जानकारी ली है
Madhya-pradesh bhopal congress will soon declare first list of candidates for madhya pradesh lok sabha elections: digi desk/BHN/भोपाल/ भाजपा द्वारा अपने प्रत्याशियों की घोषणा के बाद कांग्रेस पर प्रत्याशी जल्द घोषित करने का नैतिक दवाब है। कांग्रेस की पहली सूची जल्द घोषित की जा सकती है। इसमें 10-15 सीटों के प्रत्याशी हो सकते हैं। इनके नाम तय करने के लिए गुरुवार को दिल्ली में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी।
इसमें स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा प्रस्तावित नामों पर विचार कर अंतिम रूप दिया जाएगा। बैठक में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी जितेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम भाग लेंगे।
कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन के लिए सभी 29 लोकसभा क्षेत्रों में रायशुमारी कराई थी। समन्वयकों ने जिला, ब्लाक इकाइयों के पदाधिकारी, विधायक, विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी, पार्टी के सभी संगठनों के पदाधिकारियों से संभावित दावेदारों को लेकर जानकारी ली है।
समन्वयकों की रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने विधानसभावार सम्मेलन करके चर्चा की है। इसके बाद पहले भोपाल और फिर दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। इसमें उन सीटों को चिह्नित किया गया, जहां प्रत्याशी को लेकर आम सहमति है।
सूत्रों का कहना है कि जिन सीटों पर नामों को लेकर आम सहमति है, उन्हें पहली सूची में ही घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद शेष सीटों के प्रत्याशियों के नामों पर विचार करने के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी, जिसमें सहमति बनाकर केंद्रीय चुनाव समिति को नाम प्रस्तावित किए जाएंगे।