जयपुर.
सोने की तस्करी के मामले में कस्टम विभाग ने प्रदेश में दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर 7.8 किलो सोना पकड़ा है। पहली कार्रवाई में जोधपुर में कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन से तस्करी करके लाया जा रहा सोना पकड़कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। मामले में फिलहाल कस्टम विभाग से पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्टम विभाग ने जोधपुर रेलवे स्टेशन पर कार्रवाई करते हुए यहां से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। विभाग ने इनके पास से चार करोड़ रुपये कीमत का 6.3 किलो सोना जब्त किया है। कस्टम विभाग ने मुंबई से आ रही विवेक एक्सप्रेस से दो तस्करों को जोधपुर स्टेशन पर गिरफ्तार किया है। ये तस्कर मुंबई एयरपोर्ट से ट्रेन के जरिए सोना लेकर राजस्थान आ रहे थे। कस्टम विभाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर विभाग ने जोधपुर स्टेशन पर ट्रेन रोककर गहन जांच-पड़ताल की और तस्करों पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार तस्कर रेक्टम में सोना छिपाकर ला रहे थे लेकिन विभाग ने तस्करों को ढूंढ़ निकाला। पकड़े गए सोने का वजन करीब 6.3 किलो है। अब कस्टम विभाग मामले में गिरफ्तार दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है।
जयपुर एयरपोर्ट से पकड़ा 1.5 किलो सोना
कस्टम विभाग की दूसरी कार्रवाई जयपुर एयरपोर्ट पर हुई, जहां रविवार को 1.5 किलो सोने के साथ एक तस्कर को पकड़ा गया। तस्कर ने चालाकी से सोने के पेस्ट को मोजों में छुपाया था। विभाग अब इस मामले में जांच कर रहा है कि वह सोना कहां से लेकर आया था और इसका क्या करने वाला था। इससे पहले भी जयपुर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के मामले कई बार सामने आ चुके हैं।