Sunday , May 19 2024
Breaking News

Lok Sabha: एक्शन मोड में PM मोदी, 10 दिनों में 12 राज्यों की जनता से सीधे जुड़ने की तैयारी

National general lok sabha elections pm modi in action mode in view of lok sabha elections preparing to connect directly with the people of 12 states: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। इस मामले में वह दूसरी पार्टियों से आगे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अब मिशन मोड में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। एएनआई ने उनके 10 दिन के कार्यक्रम की जानकारी दी है।

पीएम मोदी के कार्यक्रम के अनुसार वह 10 दिनों में 12 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में जनता के बीच में जाएंगे। इस बीच उनके 29 कार्यक्रम रहेंगे। पीएम मोदी, तमिलनाडू, ओडिशा, तेलंगाना, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, जम्मू और कश्मीर, उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, गुजरात, दिल्ली व राजस्थान सहित कई दूसरे राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशा में कई कार्यक्रमों का हिस्सा बनेंगे।

आदिलाबाद करेंगे मिशन मोड की शुरुआत

पीएम मोदी 10 दिन के इस मिशन मोड की शुरुआत तेलंगाना से करने वाले हैं। वह 4 मार्च को आदिलाबाद में 56 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण व शिलान्यास करने जनता के बीच में आएंगे। इस बीच जनता को संबोधित करने का भी कार्यक्रम रहेगा।

चेन्नई में करेंगे सार्वजनिक रैली को संबोधित

पीएम मोदी चार मार्च को तेलंगाना के बाद तमिलनाडू भी जाएंगे। वह कलपक्कम में परमाणु उर्जा विभाग के नियंत्रण वाली सरकारी कंपनी भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड पहुंचेंगे। इस दौरान वह चेन्नई में जनता को भी संबोधित करेंगे।

About rishi pandit

Check Also

छह राज्यों में लू और पांच दिन और झुलसाएगी गर्मी, मानसून के आज दक्षिण अंडमान पहुंचने का अनुमान

नई दिल्ली. उत्तर पश्चिम भारत में प्रचंड गर्मी का दौर जारी है। दिल्ली के नजफगढ़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *