Monday , May 20 2024
Breaking News

इटली में पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल करने की कोशिश करेंगे भारतीय मुक्केबाज

इटली में पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल करने की कोशिश करेंगे भारतीय मुक्केबाज

नौ भारतीय मुक्केबाज विश्व क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल करने के लिए रिंग में उतरेंगे

भारत के सात पुरुष और दो महिला मुक्केबाज पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल करने आज रिंग में

नई दिल्ली
 अनुभवी मुक्केबाज शिव थापा, दीपक भोरिया और निशांत देव सहित नौ भारतीय मुक्केबाज आज रविवार से इटली के बस्टो अर्सिजियो में शुरू होने वाले पहले विश्व क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल करने के लिए रिंग में उतरेंगे।

भारत के सात पुरुष और दो महिला मुक्केबाज अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के कार्यकारी बोर्ड द्वारा बनाई गई एक तदर्थ संस्था पेरिस 2024 मुक्केबाजी इकाई (पीबीयू) द्वारा आयोजित किए जा रहे क्वालीफायर में ओलंपिक स्थान हासिल करने का लक्ष्य बनाये होंगे।

टूर्नामेंट में 49 कोटा स्थान दांव पर लगे होंगे और एक मुक्केबाज सेमीफाइनल में पहुंचकर पेरिस ओलंपिक का टिकट पक्का कर लेगा। लेकिन महिलाओं के 60 किग्रा वर्ग में ओलंपिक स्थान तय करने के लिए सेमीफाइनल हारने वाली मुक्केबाजों के बीच 'बॉक्स ऑफ' (मुकाबला) होगा क्योंकि केवल तीन स्थान दांव पर लगे हैं।

कई मुक्केबाजों ने अपने संबंधित महाद्वीपीय टूर्नामेंट से कोटा स्थान हासिल कर लिये हैं लेकिन कुछ विश्व स्तरीय मुक्केबाज इटली में ऐसा करना चाहेंगे।

भारतीय उम्मीदों की अगुआई 2023 विश्व चैम्पियनशिप के पदक विजेता भोरिया (51 किग्रा), मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) और देव (71 किग्रा) की तिकड़ी करेगी।

भोरिया और देव अपने भार वर्ग में मजबूत दावेदार के रूप में उभरे हैं।

राष्ट्रमंडल खेलों के दो बार के कांस्य पदक विजेता हुसामुद्दीन घुटने की सर्जरी के बाद पिछले साल विश्व चैम्पियनशिप के बाद पहली बार रिंग में उतरेंगे।

छह बार के एशियाई चैम्पियनशिप पदक विजेता थापा (63.5 किग्रा) के साथ पूर्व एशियाई चैम्पियन संजीत (92 किग्रा) से भी काफी उम्मीदें लगी होंगी।

सुपर हैवीवेट मुक्केबाज नरेंद्र बेरवाल (+92 किग्रा) भी प्रबल दावेदार हैं। वह एशियाई महाद्वीप के मुक्केबाजों के लिए पहली क्वालीफाइंग प्रतियोगिता एशियाड में सभी भारतीय पुरुष मुक्केबाजों के बीच कोटा हासिल करने के सबसे करीब पहुंचे।

महिलाओं में जैस्मीन लम्बोरिया को महिलाओं के 60 किग्रा वर्ग में कड़ी प्रतिस्पर्धा मिलेगी।

पूर्व युवा विश्व चैम्पियन अंकुशिता बोरो (66 किग्रा) को अरुंधति चौधरी की जगह मौका दिया गया है।

दो बार की विश्व चैम्पियन निकहत जरीन (50 किग्रा), प्रीति पवार (54 किग्रा), परवीन हुडा (57 किग्रा) और तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) पहले ही पेरिस के लिए कोटा हासिल कर चुकी हैं।

हालांकि मुक्केबाजों को थाईलैंड में मई-जून में अंतिम क्वालीफाइंग प्रतियोगिता से भी पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा।

मुक्केबाजों का दल :

महिला: जैस्मीन लम्बोरिया (60 किग्रा), अंकुशिता बोरो (66 किग्रा)।

पुरुष: दीपक भोरिया (51 किग्रा), मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा), शिव थापा (63.5 किग्रा), निशांत देव (71 किग्रा), लक्ष्य चाहर (80 किग्रा), संजीत (92 किग्रा), नरेंद्र बेरवाल (+92 किग्रा)।

 

About rishi pandit

Check Also

T20 World Cup 2024: पहले भारतीय खिलाड़ी करेंगे आराम, USA रवाना होगी रोहित ब्रिगेड

नई दिल्ली आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत में अब काफी कम वक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *