Thursday , January 16 2025
Breaking News

तोड़ा जनता का भरोसा, कांग्रेस के बागी विधायकों पर बरसे CM सुक्‍खू

सोलन
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू आज कसौली विस क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर रहे। सुक्खू ने यहां 88.78 करोड़ रुपये की 13 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के बाद सब्जी मंडी धर्मपुर में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया।

संबोधन के दौरान भावुक हुए सुक्‍खू
सीएम सुक्‍खू ने छह बागी विधायकों के बारे में भी चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि छह काले नागों की गद्दारी की वजह से हम डरने वाले नहीं, मेरा दावा है कि हमारी सरकार पूरे पांच साल चलेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री सुक्खू भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि जिस समय हम विधानसभा में आमजन के हितों को लेकर बजट पास करने में जुटे थे, तो कुछ काले नागों ने अपना ईमान बेचकर चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया। लेकिन हम इनके षड्यंत्रो से डरने वाले नहीं। जनता के चुने हुए जिन प्रतिनिधियों ने अपना ईमान ही बेच दिया हो वो जनता के साथ के क्या करेंगे। मै जानता हूं कि कांग्रेस में कुछ काले नाग रोज-रोज पार्टी को ही डंसने का काम कर रहे हैं। भाजपा के कुछ साथी सत्ता खोने के बाद, बैचेन हो रखे हैं। कुर्सी की भूख उन्हें इस कदर है कि हर समय कुर्सी का सपना ही देखते रहते हैं।

सुक्‍खू ने भाजपा पर साधा निशाना
सुक्‍खू ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आम लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए वर्तमान राज्य सरकार ने बिना किसी मांग के अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं, जो शायद भाजपा को पसंद नहीं आई। अपने पहले बजट में राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के प्रयास किए, जबकि इस बार दूसरे बजट में आम लोगों के हित के लिए कई प्रावधान किए गए हैं।

जनता है वर्तमान राज्‍य सरकार की ताकत: सुक्‍खू
सीएम ने कहा कि न्यूनतम दिहाड़ी बढ़ाकर 400 रुपये की, विधवा महिलाओं के बच्चों की उच्च शिक्षा का खर्च उठाने के लिए राज्य सरकार योजना लाई व दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया, लेकिन जब बजट पारित करने की बारी आई तो पार्टी के ही छह विधायकों ने विश्वासघात किया। उन्होंने कहा कि मैं आपके लिए आया हूं, आपके लिए काम करूंगा और षड़यंत्रों से डरने वाला नहीं। प्रदेश की संपदा को किसी भी कीमत पर लुटने नहीं दूंगा। जो ईमान बेचकर आये हों, वो क्या सेवा करेंगे। धन नहीं, बल्कि जनता ही वर्तमान राज्य सरकार की ताकत है।’’

कुर्सी से अधिक जनता की सेवा का मोह: मुख्‍यमंत्री
अपने भावुक सम्बोधन में ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष शायद सत्ता के भूखे हैं जबकि मुझे कुर्सी से अधिक जनता की सेवा का मोह है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवन भर उन्होंने संघर्ष किया, मुसीबतों का डटकर सामना किया है। वर्तमान राज्य सरकार पांच वर्ष का कार्यकाल अवश्य पूरा करेगी।
 
सुक्‍खू ने कहा कि वह राहुल गांधी के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री बने हैं और राहुल गांधी ने ही उन्हें गरीबों की ईमानदारी से सेवा करने की राह दिखाई है। मैं आम परिवार की भावना को अच्छी तरह से जानता हूं, क्योंकि मैं स्वयं आम परिवार से आया हूं, इसलिए नियमों को बदल कर आपदा में 1.30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता को बढ़ाकर सात लाख रुपये किया गया है।

About rishi pandit

Check Also

शिंदे की शिवसेना ने की उद्धव ठाकरे को राष्ट्रीय स्मारक न्यास के अध्यक्ष पद से हटाने की मांग

मुंबई  शिवसेना शिंदे गुट ने बालासाहेब ठाकरे की स्मृतियों को सहेजने के लिए बन रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *