कनाडा
कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री ब्रायन मुलरोनी का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनकी बेटी ने बृहस्पतिवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह जानकारी दी। कैरोलीन मुलरोनी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि देश के 18वें प्रधानमंत्री का निधन हो गया। अंतिम घड़ी में पूरा परिवार उनके साथ था।
मुलरोनी के परिवार ने पूर्व में कहा था कि उनका प्रोस्टेट कैंसर का इलाज हुआ है और हृदय संबंधी बीमारी भी है लेकिन उनकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। प्रोग्रेसिव कंजर्वेटिव पार्टी का नेतृत्व करने वाले मुलरोनी ने 1984 में कनाड़ा के इतिहास में सबसे बड़ा बहुमत हासिल किया था।
Tags top news
Check Also
लंदन में कमर से ऊपर पूरे कपड़े, पैरों में जूते-मोजे, लेकिन कमर से नीचे मात्र एक इनरवियर
लंदन कमर से ऊपर पूरे कपड़े, पैरों में जूते-मोजे, लेकिन कमर से नीचे मात्र एक …