Sunday , November 24 2024
Breaking News

Boult द्वारा नए Earbuds का लॉन्च, कीमत मात्र हजार रुपए में!

भारत के सबसे तेज़ी से विकसित होते वियरेबल ब्राण्ड बोल्ट ने आज मेड-इन-इंडिया एस्ट्रा नियो के लॉन्च की घोषणा की, जो ट्रू वायरलैस स्टीरियो (टीडब्ल्यूएस) गेमिंग ईयरबड्स में नया इनोवेशन है। खासतौर पर गेमर्स के लिए डिज़ाइन किया गया एस्ट्रा नियो, लो लेटेंसी के साथ गेमिंग का बेजोड़ अनुभव प्रदान करता है।

70 घण्टे के प्लेटाईम, आरामदायम ग्रिप, ज़ेन™ क्वैड माइक इनवायरनमेन्टल नॉइस कैंसिलेशन के साथ यह गेमिंग को नए स्तर तक ले जाता है। आईपीएक्स5 वॉटर रेज़िस्टेन्स, ड्यूल डिवाइस कनेक्टिविटी और फास्ट चार्जिंग के साथ यह गेमिंग प्रेमियों को पैसा वसूल सेवाएं देता है। इसके अलावा लाइटिंग बोल्ट™ टाईप-सी फास्ट चार्जिंग मात्र 10 मिनट की चार्जिंग पर 100 मिनट का प्लेटाईम देती है।

टीडब्ल्यूएस प्रीमियम फिनिश के साथ आता है। यह दो कलर्स -ब्लैक और व्हाईट में उपलब्ध है। बेहतरीन प्लेटाईम, ब्लूटुथ™ 5.4 कनेक्टिविटी और गेमिंग मोड में 40एमएस की सबसे कम लेटेंसी के साथ एस्ट्रा नियो बिना रूकावट के मनोरंजन का अनुभव प्रदान करता है। इसकी आरामदायक ग्रिप और मोड सिंक एलईडी यूज़र को बेहतरीन अनुभव देते हैं, वहीं ज़ेन™ क्वैड माईक एनवायरनमेंटल नॉइस कैंसीलेशन कम्युनिकेशन को क्रिस्टल क्लियर बनाता है।

भारत में निर्मित एस्ट्रा नियो फास्ट चार्जिंग के साथ आता है जो यूएसबी-सी के ज़रिए मात्र 10 मिनट में चार्ज होकर 100 मिनट का प्लेटाईम देता है। बड़े 13एमएम बूमएक्स™ बास ड्राइवर्स, एसबीसी, एमएसबीसी और एएसी कोडेक सपोर्ट के साथ यह शानदार गुणवत्ता की साउण्ड देता है। तो एस्ट्रा नियो के साथ ऑडियो का बेजोड़ अनुभव पाने के लिए तैयार हो जाएं।

लॉन्च के अवसर पर वरूण गुप्ता, सह-संस्थापक, बोल्ट ने कहा, ‘बोल्ट में हम उपभोक्ताओं को ऑडियो का शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए प्रयासरत हैं। एस्ट्रा नियो को खासतौर पर गेमर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है; यह आधुनिक टेक्नोलॉजी पसंद करने वाले युवा और ऑडियोफाइल्स के लिए सच्चा साथी है। भारत में निर्मित एस्ट्रा नियो ऑडियो, स्टाइल एवं गेमिंग क्षमता के प्रति हमारी विशेषज्ञता की पुष्टि करता है। यह इनोवेशन के साथ उपभोक्ताओं को सर्वोच्च गुणवत्ता प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।’
कीमत और उपलब्धताबोल्ट एस्ट्रा नियो टीडब्लयूएस अब रु 1099 के स्पेशल लॉन्च कीमत (लिमिटेड पीरियड ऑफर) www.boultaudio.com एवं फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इसके बाद यह रु 3499 की आकर्षक कीमत पर उपलब्ध होगा।

About rishi pandit

Check Also

5000mAh की बैटरी के साथ Vivo Y300 की कल होगा लॉन्च

 नई दिल्ली Vivo ने अपनी पॉपुलर Y सीरीज के नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का ऐलान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *