Saturday , June 29 2024
Breaking News

कबीरधाम में डबल मर्डर: दुल्हन के वेशभूषा में बेटी व दूसरे कमरे में मिली मां की लाश, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

कवर्धा/कबीरधाम.

कवर्धा शहर में रविवार को डबल मर्डर का मामला सामने आया है। एक घर में दुल्हन के वेशभूषा में बेटी व दूसरे कमरे में मां की लाश मिली है। एसपी कार्यालय के सामने के घर में यह वारदात हुई है। मृतक का नाम पार्वती वैष्णव (मां) व उसकी बेटी वसुंधरा वैष्णव (पिंकी) बताया जा रहा है। कवर्धा कोतवाली थाना से मिली जानकारी अनुसार यह लाश दो से तीन दिन पुरानी है।

घर से बदबू आने के बाद यहां के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। जिस घर से बदबू आ रही है, वह बाहर से बंद था। दरवाजे के बाहर खून के बहने के निशान थे। सामने व कमरे के गेट पर ताला लगा हुआ था। इस कारण पुलिस की टीम अंदर नहीं जा सकी। देर शाम सात बजे मौके पर रायपुर से फॉरेंसिक टीम के आने के बाद कमरा को खोला गया, तब जाकर पूरा मामला सामने आया है। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। एएसपी हरीश राठौर ने बताया कि मामले को लेकर जांच किया जा रहा है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाले जा रहे है। दोनों मृतक के परिजनो से जानकारी ली का रही है।

About rishi pandit

Check Also

कृषि के विकास में वैज्ञानिकों का महत्वपूर्ण योगदान : मंत्री नेताम

रायपुर कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने कहा है कि देश में कृषि और उद्यानिकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *