Saturday , June 1 2024
Breaking News

National: भाजपा मुख्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक, जल्द आ सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

National meeting regarding lok sabha elections at bjp headquarters first list of candidates may come soon: digi desk/BHN/ नई दिल्ली/ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव के लिए महत्वपूर्ण बैठक की। इसमें कई राज्यों के प्रभारी भी शामिल हुए। उन्होंने बैठक में चुनावी अभियान और जनसंपर्क कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की।

बूथ स्तर पर मतदाताओं से जुड़ने के लिए अभियान चलाने पर जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह लक्ष्य रखा कि भाजपा अकेले 370 सीटें जीतकर आएगी। जेपी नड्डा ने राज्यों के प्रभारियों से कहा कि हमें अभियान चलाकर समाज के विभिन्न वर्गों के साथ जुड़ना है। बूथ स्तर पर मतदाताओं के साथ संपर्क साधना है।

जेपी नड्डा ने योगी आदित्यनाथ संग की बैठक

नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश की भाजपा प्रदेश इकाई के नेताओं के साथ अलग बैठक कर चुनावों को लेकर गंभीर चर्चा की। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का जोर उत्तर प्रदेश में सीटों को बढ़ाने पर है। वह चाहते हैं कि हम इस बार वह सीटें जीतें जिन पर 2019 में हार का सामने करना पड़ा था। उनका मानना है कि उस समय परस्थितियां कुछ और थीं, क्यों कि सपा और बसपा ने गठबंधन कर चुनाव लड़ा था।

About rishi pandit

Check Also

कोर्ट ने स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में बिभव कुमार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

नई दिल्ली दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *