Monday , April 29 2024
Breaking News

घर पर आसानी से करें एयर कंडीशनर की सफाई, बचाएं पैसे

कुछ ही दिनों में गर्मियों का मौसम शुरू होने वाला है. गर्मियों के दौरान एसी का इस्तेमाल होना आम बात है. गर्मी के सीजन में ज्यादातर घरों में एयर कंडीशनर का यूज किया जाता है. एसी कमरे को ठंडा रखता है जिससे लोगों को पसीना नहीं आता और गर्मी से राहत मिलती है. गर्मियों के दौरान एसी को पंखे या कूलर से ज्यादा कारगर माना जाता है. एसी को लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए उसे समय-समय पर साफ करना भी बहुत जरूरी है. एसी को क्लीन रखने से उसकी परफॉर्मेंस भी अच्छी रहती है और लाइफ भी बढ़ती है. 

आमतौर पर सभी घरों में गर्मी का सीजन जाने के बाद एसी को बंद करके रख दिया जाता है. ऐसे में कई महीनों तक एसी बंद रहता है. इसलिए एसी में धूल और गंदगी जम जाती है. एसी को इस्तेमाल करने से पहले उसे साफ करना बहुत जरूरी होता है. अगर एसी को क्लीन किए बिना इस्तेमाल करेंगे तो वह खराब हो सकता है और आपकी जेब पर बोझ पड़ता है. एसी को ठीक कराने के लिए आपको किसी कारीगर को बुलाना पड़ेगा, जिसमें आपको काफी पैसे खर्च हो जाएंगे. आज हम आपको ऐसे टिप्स बताते हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप घर पर ही एसी को क्लीन कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आप एसी को कैसे साफ कर सकते हैं.  

1. बिजली बंद करें

एसी को साफ करने से पहले पहले एसी की बिजली बंद कर दें. यह बहुत जरूरी है क्योंकि इससे आपको और एसी दोनों को नुकसान नहीं होगा. 

2. फिल्टर निकालें

एसी के फिल्टर को साफ करना भी बहुत जरूरी है. एसी के फिल्टर को हटाकर धूल और गंदगी को साफ करें. इससे फिल्टर अच्छा काम करता है.

3. फिल्टर को धोएं

आप एसी के फिल्टर को हल्के साबुन और पानी से धो सकते हैं. इससे फिल्टर साफ हो जाएगा. आप चाहें तो सूखे कपड़े से भी फिल्टर को साफ कर सकते हैं. 

5. एसी को साफ करें

आप एक नम कपड़े से एयर कंडीशनर के बाहरी हिस्से को साफ कर सकते हैं. इससे एसी के बाहरी हिस्से पर जमी हुई धूल और गंदगी साफ हो जाएगी. 

6. एयर वेंट को साफ करें

आप एसी के एयर वेंट को भी साफ कर सकते हैं. 

एसी साफ करने के लिए आप इन बातों का ध्यान रखें

1. एसी को हर दो हफ्ते में साफ करना चाहिए.
2. एसी को साफ करने के लिए किसी भी प्रकार के कैमिकल का इस्तेमाल न करें.
3. अगर आपको एसी को साफ करने में कोई परेशानी हो रही है तो आप किसी पेशेवर से मदद ल सकते हैं. 
 

About rishi pandit

Check Also

बेहतरीन स्मार्ट टीवी के 8 फीचर्स: आपके टीवी देखने के अनुभव को बढ़ाने के लिए

नई टीवी खरीदते को सोच रहे हैं, तो आपको केवल बड़ी स्क्रीन साइज देखकर स्मार्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *