Saturday , October 5 2024
Breaking News

राजस्थान में भजनलाल सरकार ने एक बार फिर ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव किया

जयपुर

राजस्थान में भजनलाल सरकार ने एक बार फिर ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव किया है। देर रात 24 आईपीएस के तबादले कर दिए है। आईपीएस वंदिरा राणा को पुलिस अधीक्षक कोटपूतली-बहरोड़ लगाया गया है। ज्येष्ठा मैत्रेयी को भिवाड़ी एसपी लगाया गया है।ज्येष्ठा मैत्रयी को खैरथल-तिजारा एसपी का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। कार्मिक विभाग ने देर रात आदेश जारी कर दिए है। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार  राजन दुष्यंत- भीलवाड़ा एसपी, शंकर लाल शर्मा पुलिस अधीक्षक हाऊसिंग मुख्यालय जयपुर, राममूर्ति जोशी पुलिस अधीक्षक जीआरपी अजमेर, आलोक श्रीवास्तव पुलिस उपायुक्त जोधपुर आयुक्तालय, पूजा अवाना पुलिस अधीक्षक फलौदी, विनित कुमार बंसल पुलिस अधीक्षक केकड़ी, श्याम सिंह डूंगरपुर, नरेंद्र सिंह पुलिस अधीक्षक ब्यावर, अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक सिरोही और ज्ञानचंद यादव को पुलिस अधीक्षक जालौर लगाया गया है। राजर्षि राज वर्मा को पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं, लगाया है।

पहले दौसा, सिरोही अब कोटपूतली-बहरोड़ लगाया

बता दें दौसा जिले की पहली महिला पुलिस अधीक्षक होने का सम्मान रखने वाली राजस्थान पुलिस की आईपीएस ऑफिसर वंदिता राणा का तबादला सिरोही कर दिया था। अब दौसा की नई पुलिस अधीक्षक भी एक महिला आईपीएस ऑफिसर रंजीता शर्मा होंगी, जिसके चलते आज वंदिता राणा का विदाई समारोह आयोजित हुआ। पुलिस महकमे द्वारा दौसा एसपी रहीं वंदिता राणा को घोड़ी पर बिठाकर जगह-जगह शहर में पुष्प वर्षा और फूल मालाओं से सम्मान दिया था। सरकार ने अब कोटपूतली-बहरोड़ का एसपी बनाया है।

 

About rishi pandit

Check Also

रिश्वत मांग रहे तहसील भोगांव के प्राइवेट कर्मचारी को भ्रष्टाचार निवारण संगठन आगरा की टीम ने रिश्वत लेते समय गिरफ्तार किया

मैनपुरी बैनामाशुदा जमीन की दाखिल खारिज कराने के नाम पर रिश्वत मांग रहे तहसील भोगांव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *