रांची
इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। इंग्लैंड की टीम ने पहले दिन सात विकेट खोए और 90 ओवर में 302 रन बनाए। जो रूट करियर का 31वां टेस्ट शतक भी पूरा कर चुके हैं। रूट 106 और ओली रॉबिन्सन 31 रन बनाकर नाबाद लौटे। दिन का पहला सेशन पूरी तरह से भारत के नाम रहा था, क्योंकि पांच विकेट उस सेशन में भारत ने निकाले थे। वहीं, दूसरे सेशन में इंग्लैंड ने बाजी मारी। इंग्लैंड ने 86 रन बनाए और कोई विकेट नहीं गंवाया। वहीं, तीसरा सेशन शेयर्ड रहा, क्योंकि दो विकेट भारत को मिले और जो रूट ने शतक पूरा किया। उन्होंने रॉबिन्सन के साथ अर्धशतकीय साझेदारी भी बनाई। भारत के लिए तीन विकेट डेब्यूटेंट आकाशदीप को मिले, जबकि मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले। एक-एक सफलता अश्विन और जडेजा को मिली। भारत ने गेंदबाजी में पहली पारी में सारे रिव्यू गंवा दिए।
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। इंग्लैंड की टीम का स्कोर 302/7 है। जो रूट शतक और रॉबिन्सन नाबाद हैं। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। इंग्लैंड ने 290 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। जो रूट और ओली रॉबिन्सन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। जो रूट ने टेस्ट करियर का 31वां शतक जड़ा है। रांची में भारत के खिलाफ उन्होंने जबरदस्त पारी खेली। 219 गेंदों में 9 चौकों की मदद से उनका शतक दिया।