Monday , May 20 2024
Breaking News

Satna: जनसुनवाई में 83 प्रकरणों की हुई सुनवाई


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/
कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित मंगलवार की जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर एलआर जांगड़े ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों की समस्यायें सुनी। जनसुनवाई में 83 आवेदकों की समस्याएं सुनी गईं और समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में जमीन का सीमांकन कराने, अनुकंपा नियुक्ति, गरीबी रेखा में नाम जोड़ने, खाद्यान पात्रता पर्ची, दाखिल-खारिज कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना, अवैध कब्जा हटाने, राशन कार्ड बनाने, विद्युत समस्या, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, जमीन का कब्जा दिलाने, चिकित्सा सहायता, रोजगार दिलाने, भरण-पोषण और संबल योजना के लाभ संबंधी आवेदन लेकर जनसुनवाई में पहुंचे।
मैहर में 53 आवेदनों पर हुई सुनवाई


कलेक्टर रानी बाटड ने मंगलवार को प्रातः 11 बजे दोपहर 1 बजे तक जनसुनवाई में 29 आवेदन पर आवेदकों की समस्याओं को सुना। जनसुनवाई में रैगांव ग्राम के छोटे लाला शिवहरे द्वारा बताया गया कि वर्तमान में ग्राम पंचायत पलोहा में रहता हूं। ग्राम रैगांव में मेरी आराजी की भूमि पर राम प्रसाद शिवहरे ने कब्जा किया है। हिस्सा मांगने पर मारने पीटने की धमकी दी जाती है। इसी तरह ग्राम पंचायत जूरा से विष्णु किशोर पटेल ने बताया कि अमरपाटन निवासी सुनील अग्रवाल द्वारा गोयल इंडस्ट्रीज के नाम से राइस मील मेरे खेत के बगल बनाई गई है। राइस मिल की वजह से डस्ट के कारण फसल को नुकसान हो रहा है। इस संबंध में मिल मालिक सुनील अग्रवाल को व्यवस्था के लिये बाउंड्री वॉल बनाने के लिए निवेदन किए जाने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जनसुनवाई में ग्राम पंचायत डेल्हा से निवासी अभिषेक प्रजापति ने बताया कि मेरा ईट-भट्ठे का व्यापार है। नीरज परौहा निवासी हरनामपुर ने मेरे द्वारा 20 ट्राली ईट खरीदा गया। जिसका 40 हजार रुपये का शेष भुक्तान नही किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती बाटड ने सभी आवेदनों पर सुनवाई करते हुए विभागीय अधिकारियों को शिकायतो की जांच कर कार्यवाही करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिये। इस मौके पर एसडीएम रामनगर डॉ आरती यादव, जनपद सीईओ प्रतिपाल बागरी उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: वृद्धजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर आज

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तर पर वृद्धजनों का स्वास्थ्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *