Saturday , July 6 2024
Breaking News

गुड न्यूज! जल्द पटरी पर दौड़ेंगी 50 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान..

  नई दिल्ली

भारतीय रेलवे से हर रोज बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं. ऐसे में यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए रेलवे लगातार काम करता है. इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने अब 50 अमृत भारत ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी. देश की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन 30 दिसंबर, 2023 को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था.

ट्रेनों में होगा पुश-पुल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्री कम किराए में बेहतर सफर कर सकेंगे. अमृत भारत ट्रेन में पुश-पुल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है. इस टेक्नोलॉजी से गाड़ी जल्दी से स्पीड पकड़ेगी और जल्दी से रुकेगी. इस वजह से जहां पर भी कोई कर्व या ब्रिज जाता है, उस पर काफी टाइम बचेगा. पुशपुल टेक्नोलॉजी का मतलब ये है कि इस ट्रेन में दो इंजन हैं एक आगे-दूसरा पीछे. आगे वाला इंजन गाड़ी को पुल करने का काम करेगा तो वहीं दूसरा इंजन उसको पुश करेगा.  

ट्रेन में होंगी ये सुविधाएं
CCTV कैमरों से लैस ट्रेन की बोगियां, अत्याधुनिक शौचालय, बोगियों में सेंसर वाले वाटर टैप के साथ गॉर्ड और मेट्रो की तर्ज पर अनाउंसमेंट सिस्टम के इंतजाम इस नई ट्रेन में हैं. टॉयलेट के डिजाइन में भी बहुत सारे बदलाव किए गए हैं. खास तौर पर पानी का कम से कम इस्तेमाल हो इसकी व्यवस्था भी की गई है. वहीं, फिजिकली चैलेंज्ड लोगों के लिए टॉयलेट के स्पेस को बड़ा किया गया है.

यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलेगी, लेकिन इस ट्रेन में सफर करने के लिए आपको कम किराया देना पड़ेगा. वहीं, अगर सुविधा की बात करें तो  इसमें पैसेंजर की सुविधा के लिए ऊपर वाली सीट पर क्यूशन कवर लगाया गया है. हर सीट के पास चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है. इस ट्रेन में 22 कोच होंगे जिनमें लगभग 1500 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.

बता दें, इस ट्रेन में 8 जनरल कोच होंगे और 14 स्लीपर कोच इसमें होंगे. वंदे भारत की तर्ज पर अमृत भारत की ड्राइवर सीट को भी डिजाइन किया गया है. इसमें कवच सिस्टम लगाया गया है. इस वजह से अगर सामने से कोई ट्रेन आ रही है तो पहले से कवच के जरिए ड्राइवर को पता चल जाएगा.

वंदे भारत से कितनी अलग है अमृत भारत एक्सप्रेस

वंदे भारत की तरह ही डिजाइन की गई अमृत भारत भी आधुनिक सुविधाओं से लैस पुल-पुश ट्रेन है। इसमें आगे और पीछे दो इंजन लगे हैं, जिसके कारण से यह आसानी से तेज रफ्तार पकड़ लेती है और साथ ही इसमें झटके भी कम लगते हैं।

इस ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 130 किमी प्रति घंटा है। इसका इंटीरियर भी बिल्कुल नया है, ​अमृत भारत एक नॉन एसी ट्रेन है जबकि वंदे भारत एसी ट्रेन। अमृत भारत में स्लीपर कोच होते हैं जबकि वंदे भारत सिटिंग ट्रेन है। इस ट्रेन में सामान रखने की पर्याप्त जगह है और सीटें भी आरामदायक हैं।

अमृत भारत ट्रेनों में आधुनिक मॉड्यूलर टॉयलेट भी हैं और इसके साथ ही  कई मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, मोबाइल होल्डर भी लगे हैं।

 

 

About rishi pandit

Check Also

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने टी20 विश्व कप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को 11 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की

नई दिल्ली टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद गुरुवार को भारतीय टीम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *