Wednesday , June 26 2024
Breaking News

The Kapil Sharma Show की ‘भूरी’ के बोल्‍ड अंदाज ने मचाई हलचल, वायरल हुई एक्‍ट्रेस की ये हॉट तसवीर

The Kapil Sharma Show:digi desk/BHN/ टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) अपनी तसवीरों की वजह से हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती है, उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है. इस वजह से उनकी हर तसवीर पर लाखों लाइक्स एंड खूब सारे कमेंट्स होते है. सुमोना रीयल लाईफ में काफी स्टाइलिश हैं. इस बीच एक्ट्रेस की एक तसवीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिसपर उनके चाहने वालों की नजर थम गई है.

इस तसवीर में सुमोना चक्रवर्ती समंदर किनारे नजर आ रही हैं और लहरों को देख रही हैं. वह बिकिनी में नजर आ रही हैं. उनकी ये तसवीर लेटेस्‍ट नहीं है लेकिन एकबार फिर यह तसवीर तेजी से वायरल हो रही हैं. इस तसवीर पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं. सुमोना वेस्‍टर्न और ट्र‍ेडिशनल दोनों ही आउटफिट में खुद को संवारना जानती हैं.

इस तसवीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,’ समंदर और खूबसूरत हो जाता है जब वहां आप जैसे लोग पहुंचते हैं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ काश में एक लहर होता.’ एक और यूजर ने लिखा,’ सागर किनारे आयी परी आशमान की खुशियां लेकर साथ, ऐसी सुंदर दोस्त मेरी सुमोना.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आप कपिल शर्मा में हो या नहीं.’ कई यूजर्स दिल वाला इमोजी शेयर कर रहे हैं.

सुमोना की एक और तसवीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वह रेड बिकनी में नजर आ रही हैं. एक्‍ट्रेस की इस तसवीर पर भी लोग जमकर प्‍यार बरसा रहे हैं. सुमोना अपनी हर तसवीर को लेकर चर्चा में आ जाती है. वह ट्र‍ेडिशनल और वेस्‍टर्न दोनों लुक में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं.

बता दें कि कॉमेडियन कपिल शर्मा की ‘भूरी’ यानी सुमोना की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. कपिल शर्मा शो में उनकी और कपिल की जुगलबंदी फैंस को खूब भाती है. सुमोना और कपिल शर्मा पिछले काफी सालों से दर्शकों को हंसाते आ रहे हैं. उन्‍होंने कई फिल्‍मों और टीवी सीरीयल्‍स में काम किया है. फिलहाल सुमोना चक्रवर्ती ‘द कपिल शर्मा शो’ में भूरी का किरदार निभा रही हैं. शो में कपिल से उनकी नोंक-झोंक दर्शकों को खूब पसन्द आती है.

About rishi pandit

Check Also

उर्फी जावेद ने किया अरमान मलिक का समर्थन, दो पत्नियों को लेकर आलोचकों पर बरसीं

रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' धीरे-धीरे अपनी रफ्तार पकड़ रहा है। इस सीजन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *