Saturday , June 1 2024
Breaking News

5 गलतियां जो फोन की परफॉर्मेंस को डाउन कर सकती हैं, यूजर्स को जाननी चाहिए

स्मार्टफोन पुराना हो जाए तो इसकी परफॉर्मेंस डाउन हो ही जाती है. हालांकि नए फोन की परफॉर्मेंस डाउन हो जाए तो किसी को भी हैरानी होगी. अगर आपका फोन भी नया है और इसकी परफॉर्मेंस डाउन होने लगती है तो हो सकता है आपकी कुछ गलतियों की वजह से ऐसा हो रहा हो. अगर आपको इस समस्या हो ठीक करना है तो आज हम उन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें सुधारकर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. 

फोन रखें अपडेट 

किसी भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने के दौरान आपको उसे अपडेट करते रहना चाहिए और अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो कई बार प्रोसेसर पर दबाव ज्यादा बढ़ने लगता है और स्मार्टफोन फट सकता है. ओवरहीटिंग की वजह से परफॉर्मेंस काफी कम हो जाती है और फोन स्लो चलने लगता है. 

तापमान का रखें ध्यान 

स्मार्टफोन की बैटरी और परफॉर्मेंस दुरुस्त रहे इसके लिए जरूरी है कि आप इसे जरूरत से ज्यादा गर्म और जरूरत से ज्यादा ठंडे तापमान में ना रखें क्योंकि इसके चलते भी परफॉर्मेंस खराब हो जाती है. 

गेमिंग से बचें 

कुछ युवा लगातार स्मार्टफोन पर गेम खेलते रहते हैं और यह उस दौरान भी चलता रहता है जब आपका स्मार्ट फोन चार्ज हो रहा होता है. अगर आप ऐसा करते हैं तो बैटरी इससे फोन की परफॉर्मेंस डाउन हो जाती है. 

हैवी गेम्स ना करें इनस्टॉल 

अपने स्मार्टफोन में जरूरत से ज्यादा हैवी गेम नहीं रखने चाहिए. हैवी गेम्स की वजह से फोन की परफॉर्मेंस डाउन होती है. दरअसल ये फोन में काफी ज्यादा स्पेस लेते हैं और इसकी वजह से प्रोसेसर की परफॉर्मेंस स्लो हो जाती है और फिर स्मार्टफोन स्लो हो जाता है. 

ओरिजिनल चार्जर से फोन करें चार्ज 

जब आप नया स्मार्टफोन खरीदते हैं तो उसके साथ जो चार्जर मिलता है उसी की मदद से आपको इसे चार्ज करना चाहिए क्योंकि यह आपके स्मार्टफोन के लिए ही तैयार किया जाता है लेकिन आप ऐसा नहीं करते हैं तो इससे बैटरी खराब हो जाती है.

About rishi pandit

Check Also

World: दुनियाभर में गूगल की सेवाएं हुईं प्रभावित, न्यूज, डिस्कवर और ट्रेंड्स पर पड़ा असर

World Technology tech diary google technical glitch updates gmail maps youtube services down news in …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *