Thursday , January 16 2025
Breaking News

केन विलियमसन ने शतक ठोककर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सचिन और पोंटिंग से आगे निकले

हैमिल्टन
 न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन का शानदार फॉर्म जारी है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले विलियमसन ने दूसरे टेस्ट की चौथी पारी में भी शतक ठोक दिया है। उन्होंने 203 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। यह टेस्ट क्रिकेट में 33 साल के विलियमसन का 32वां शतक है। इस शतक के साथ ही उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर समेत बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। यह पिछली 11 टेस्ट पारियों में विलियमसन के बल्ले से 7वां शतक है।

सबसे कम पारी में 32 शतक
केन विलियमसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारी में 32 शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ा है। स्मिथ ने 174वीं पारी में 32वां शतक ठोका था। रिकी पोंटिंग 176 जबकि सचिन तेंदुलकर 179 पारियों में 32वें टेस्ट शतक तक पहुंचे थे। इसके साथ ही एक्टिव खिलाड़ी में सबसे ज्यादा शतक ठोकने के मामले में उन्होंने स्मिथ की बराबरी कर ली है।

टेस्ट में सबसे कम पारी में 32 शतक
172 पारियां – केन विलियमसन

176 पारी – रिकी पोंटिंग
179 पारी – सचिन तेंदुलकर
193 पारी – यूनिस खान
चौथी पारी में सबसे ज्यादा शतक
टेस्ट मैच की चौथी पारी में यह केन विलियमसन का 5वां शतक है। वह चौथी पारी में सबसे ज्यादा शतक मारने के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान के नाम भी 5 ही शतक चौथी पारी में हैं। जबकि सुनील गावस्कर, रिकी पोंटिंग, ग्रीम स्मिथ और रामनरेश सरवन ने चौथी पारी में 4-4 शतक मारे हैं।

टेस्ट मैच की चौथी पारी में सर्वाधिक शतक
5 – केन विलियमसन
5 – यूनिस खान
4 – सुनील गावस्कर
4 – रिकी पोंटिंग
4 – ग्रीम स्मिथ

साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट की चौथी पारी में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 267 रनों का लक्ष्य दिया था। 80 ओवर में न्यूजीलैंड ने 3 विकेट पर 215 रन बना लिए हैं। सीरीज के पहले मैच को भी कीवी टीम ने अपने नाम किया था।

About rishi pandit

Check Also

BCCI ने बनाए सख्त न‍ियम सभी क्रिकेटर टीम बस में ही चलेंगे, मैनेजर VVIP बॉक्स में नहीं बैठेंगे… पत्न‍ियों के ल‍िए भी सख्त न‍ियम

मुंबई ऑस्ट्रेल‍िया से हार के बाद BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने बड़ा फैसला किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *