Thursday , January 16 2025
Breaking News

त्रिपुरा कैबिनेट जल्द ही अयोध्या में राम मंदिर का दौरा करेगी: मुख्यमंत्री

त्रिपुरा कैबिनेट जल्द ही अयोध्या में राम मंदिर का दौरा करेगी: मुख्यमंत्री

भाजपा प्रतिनिधिमंडल हिंसाग्रस्त संदेशखालि का दौरा करेगा

मणिपुर में आईआरबी शिविर से हथियार लूटने के आरोप में छह लोग गिरफ्तार

अगरतला
 त्रिपुरा के सभी कैबिनेट मंत्री जल्द ही राम लला की पूजा करने के लिए अयोध्या स्थित राम मंदिर जाएंगे। राज्य के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने बुधवार रात अगरतला से अयोध्या के लिए एक विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने अयोध्या तक विशेष ट्रेन की व्यवस्था करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया।

अगरतला रेलवे स्टेशन पर अयोध्या जाने वाली विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद साहा ने कहा ‘अयोध्या में राम लला की पूजा करने के लिए त्रिपुरा से 400 से अधिक श्रद्धालुओं को ले जाने वाली एक विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करना अच्छा लग रहा है।’

मुख्यमंत्री ने कहा ‘त्रिपुरा कैबिनेट का पांच फरवरी को अयोध्या के राम मंदिर का दौरा करने का कार्यक्रम था, लेकिन भारी भीड़ के कारण इसे रद्द कर दिया गया। पूरी त्रिपुरा कैबिनेट जल्द ही अयोध्या का दौरा करेगी और राम लला की पूजा करेगी।’

भाजपा प्रतिनिधिमंडल हिंसाग्रस्त संदेशखालि का दौरा करेगा

नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी सांसदों की छह सदस्यीय एक समिति गठित की है जो शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के संदेशखालि का दौरा करेगी जहां तृणमूल कांग्रेस समर्थकों द्वारा महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए हैं।

क्षेत्र की कई महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर जमीन हड़पने और उनका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।

पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय की टीम कथित राशन घोटाले में शाहजहां के आवास पर छापेमारी करने गई थी जिस पर भीड़ ने हमला कर दिया था। वह पिछले महीने से फरार है।

भाजपा की ओर से जारी एक बयान के अनुसार केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक और अन्नपूर्णा देवी, सांसद सुनीता दुग्गल, कविता पाटीदार, संगीता यादव और उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी व राज्यसभा के सदस्य बृजलाल समिति का हिस्सा हैं।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि वे शुक्रवार को संदेशखालि जाएंगे।

पार्टी ने कहा कि यौन शोषण और महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं दिल दहला देने वाली हैं। उसने आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।

पार्टी ने दावा किया, ''पूरे राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।''

हालांकि, राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने दावा किया कि उत्तर 24 परगना जिले में संदेशखालि के संबंध में झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस और तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व आरोपियों के खिलाफ उचित कदम उठा रहे हैं।

संदेशखालि में बृहस्पतिवार को लगातार आठवें दिन विरोध प्रदर्शन जारी है। बड़ी संख्या में महिलाएं सड़कों पर हैं और तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां तथा उनके कथित 'गिरोह' की गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं।

मणिपुर में आईआरबी शिविर से हथियार लूटने के आरोप में छह लोग गिरफ्तार

इंफाल
 मणिपुर पुलिस ने इंफाल ईस्ट जिले के चिंगारेल में इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के शिविर से हथियार लूटने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि आईआरबी के शिविर से लूटी गयी चार इंसास राइफल, एक एके घटक, एसएलआर की दो मैगजीन और 9एमएम गोला बारुद के 16 छोटे बक्से भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''13 फरवरी 2024 की रात को एक उग्र भीड़ द्वारा इंफाल ईस्ट, चिंगारेल में आईआरबी की पांचवीं बटालियन के हथियार लूटने की घटना के संबंध में, मणिपुर पुलिस ने बुधवार को छह लोगों को गिरफ्तार किया और एक न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया है।''

बहरहाल, पुलिस ने यह नहीं बताया कि हथियार कहां से बरामद किए गए या आरोपियों को कहां से गिरफ्तार किया गया।

चिंगारेल में आईआरबी की पांचवीं बटालियन के शिविर में उग्र भीड़ घुस आयी थी और वह हथियार तथा गोला बारुद लूटकर ले गयी थी। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में ''ग्रामीण स्वयंसेवकों'' ने भी चिंगारेल से करीब पांच किलोमीटर दूर स्थित इंफाल ईस्ट जिले में पांगेई के मणिपुर पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में घुसने का प्रयास किया।

पुलिस के एक बयान में कहा गया है, ''मंगलवार को, एमपीटीसी, पांगेई पर हमला करने की कोशिश कर रहे सशस्त्र उपद्रवियों सहित हिंसक भीड़ को पीछे हटाने के लिए सुरक्षा बलों को कानूनी बल प्रयोग करना पड़ा। इस घटना के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी और तीन अन्य लोग घायल हो गए।''

 

 

About rishi pandit

Check Also

बहाल होगा जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य का दर्जा!मोदी और अब्दुल्ला के बीच नजदीकियां

श्रीनगर  जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग टनल के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *