Thursday , May 2 2024
Breaking News

सुंदर पिचाई के इस रहस्यमय बात को जानकर हो जाएंगे हैरान

कई बार सोचा है कि बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों के मालिक अपने रोजमर्रा के जीवन में किस तरह टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं? हाल ही में Google और Alphabet के CEO, सुंदर पिचाई ने एक इंटरव्यू में अपनी टेक्ननीकी आदतों के बारे में बताया. उन्होंने एक चौंकाने वाली बात ये बताई कि वो अलग-अलग कामों के लिए एक साथ 20 से भी ज्यादा फोन इस्तेमाल करते हैं. 

एक बार 20 स्मार्टफोन यूज करते हैं सुंदर पिचाई

जहां ज्यादातर लोग एक ही फोन को संभालने में जूझते हैं, वहां सुंदर पिचाई 20 से ज्यादा फोन इस्तेमाल करते हैं. ऐसा वो इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें अपने काम के लिए अलग-अलग तरह के डिवाइस टेस्ट करने होते हैं, ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि Google के प्रोडक्ट्स हर डिवाइस पर सही ढंग से काम करते हैं.

बोले- खुद पर कंट्रोल करना जरूरी

सुंदर पिचाई सिर्फ ढेर सारे फोन इस्तेमाल करने के लिए ही नहीं जाने जाते हैं. जब उनसे पूछा गया कि उनके बच्चे स्क्रीन पर कितना समय बिताते हैं, तो उन्होंने बताया कि सख्त नियमों के बजाय खुद पर कंट्रोल रखना जरूरी है. इससे पता चलता है कि वो तकनीक को जिम्मेदारी से इस्तेमाल करने में विश्वास करते हैं.

नहीं बदलते बार-बार पासवर्ड

जब अपने अकाउंट्स को सुरक्षित रखने की बात आती है, तो सुंदर पिचाई ने बताया कि वो बार-बार पासवर्ड नहीं बदलते. इसकी बजाय, वो ज़्यादा सुरक्षा के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करते हैं. सुंदर पिचाई को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI पर भी बड़ा भरोसा है. उनका मानना है कि AI मानव जाति द्वारा बनाई गई अब तक की सबसे महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी होगी. वह इसके प्रभाव की तुलना आग और बिजली जैसे आविष्कारों से करते हैं.

About rishi pandit

Check Also

सैमसंग के एआई फीचर सपोर्ट स्मार्टफोन की लिस्ट

Samsung समय-समय पर फीचर्स में बदलाव करता रहता है। कुछ समय पहले ही सैमसंग की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *