Monday , May 20 2024
Breaking News

MP Rajya Sabha Election: भाजपा के चार में से तीन प्रत्याशी करोड़पति, कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह 58 करोड़ की संपत्ति के मालिक

  1. एल मुरुगन के अलावा किसी भी अन्य प्रत्याशी ने अपने ऊपर आपराधिक प्रकरण का ब्योरा नहीं दिया है
  2. नर्मदापुरम निवासी 63 वर्षीय माया नारोलिया ने कुल दो करोड़ 74 लाख एक हजार 942 रुपये की संपत्ति घोषित की है
  3. मंदसौर निवासी 63 वर्षीय बंशीलाल गुर्जर ने अपनी कुल संपत्ति 34 करोड़ 78 लाख 90 हजार 669 रुपये घोषित की है

Madhya pradesh bhopal mp rajya sabha election 2024 total assets of rajya sabha candidates of bjp and congress from madhya pradesh: digi desk/BHN/भोपाल/ भाजपा के चार में तीन प्रत्याशी करोड़पति हैं। केवल उज्जैन के बालयोगी उमेश नाथ ने दान दक्षिणा में मिली कुल 47.39 लाख रुपये की संपत्ति घोषित की है।

इसी तरह दूसरी बार मप्र से राज्यसभा प्रत्याशी बनाए गए डा. एल मुरुगन ने अपने ऊपर 23 आपराधिक प्रकरण दर्ज होना बताया है और अपनी कुल संपत्ति आठ करोड़ 34 लाख रुपये घोषित की है। कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह ने अपनी कुल संपत्ति 58 करोड़ रुपये घोषित की है। एल मुरुगन के अलावा किसी भी अन्य प्रत्याशी ने अपने ऊपर आपराधिक प्रकरण का ब्योरा नहीं दिया है।

बालयोगी उमेश नाथ ने दान दक्षिणा से अर्जित की 47.39 लाख की संपत्ति

उज्जैन निवासी 60 वर्षीय बाल योगी उमेश नाथ भाजपा से राज्य सभा उम्मीदवार हैं। उनके द्वारा राज्यसभा चुनाव के लिए दाखिल किए गए नामांकन के साथ घोषित की गई जानकारी में बताया गया है कि उनकी कुल संपत्ति 47 लाख 39 हजार 957 रुपये है।

उमेश नाथ ने आय का स्रोत दान दक्षिणा से बताया है। दो वाहन 27 लाख मूल्य की एक इनोवा क्रिष्टा और दो लाख रुपये की एंबेसडर कार है। बैंक खाते में 16 लाख 58 हजार 957 रुपये और एक लाख 81 हजार रुपये नकद बताए गए हैं। उन्होंने नामांकन पत्र में की गई घोषणा में अपने ऊपर कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं होना बताया है।

आठ करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं मुरुगन, 23 आपराधिक प्रकरण दर्ज

अन्ना नगर चेन्नई निवासी 46 वर्षीय डा. एल मुरुगन ने अपनी कुल संपत्ति आठ करोड़ 84 लाख दो करोड़ 983 रुपये घोषित की है। उन्होंने नामांकन पत्र में आपराधिक प्रकरण का भी ब्योरा दिया है। इनमें राजनीतिक प्रदर्शन के कुल 23 प्रकरण बताएं गए हैं। हालांकि सजा नहीं हुई है। पत्नी की संपत्ति दो करोड़ 52 लाख 39 हजार 649 रुपये बताई गई है। इनमें भवन, कृषि भूमि सहित अन्य संपत्ति है। वहीं 20 लाख रुपये बैंक लोन भी है।

माया नारोलिया के पास तीन मकान और दो कार

नर्मदापुरम निवासी 63 वर्षीय माया नारोलिया ने कुल दो करोड़ 74 लाख एक हजार 942 रुपये की संपत्ति घोषित की है। 12वीं उत्तीर्ण नारोलिया के पास एक कार, 16 तोला सोना 2.23 हेक्टेयर कृषि भूमि, तीन मकान, होशंगाबाद में दो और भोपाल में एक मकान हैं। पति की कुल संपत्ति 56 लाख 12 हजार 839 रुपये बताई गई है। इनमें पति को दान में मिली 53 लाख रुपये की कृषि भूमि 3.982 हेक्टेयर भूमि भी शामिल है।

किसान नेता बंशीलाल गुर्जर हैं 34.78 करोड़ के मालिक

मंदसौर निवासी 63 वर्षीय बंशीलाल गुर्जर ने अपनी कुल संपत्ति 34 करोड़ 78 लाख 90 हजार 669 रुपये घोषित की है। गुर्जर एमए उत्तीर्ण हैं। इसी तरह उनकी पत्नी रमा देवी की कुल संपत्ति चार करोड़ 29 लाख 97 हजार 231 रुपये रुपये बताई गई है।

अशोक सिंह के पास है 58 करोड़ की संपत्ति

ग्वालियर निवासी कांग्रेस प्रत्याशी 60 वर्षीय अशोक सिंह ने अपनी कुल संपत्ति 58 करोड़ 41 लाख 42 हजार 942 रुपये घोषित की है। इनमें कृषि भूमि और मकान सहित अन्य संपत्तियां शामिल है। उनकी पत्नी की आय चार करोड़ 41 लाख 35 हजार 927 रुपये घोषित की गई है।

About rishi pandit

Check Also

झाड़ फूंक के बहाने नवयुवती से अश्लील छेड़खानी करने वाला कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार

अनूपपुर            पुलिस अधीक्षक अनूपपुर  जितेंद्र सिंह पवार ( भारतीय पुलिस सेवा )  के निर्देशन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *