Saturday , September 28 2024
Breaking News

Satna: पीएम आवास योजना से कपिला को मिला सपनों का आशियाना

सफलता की कहानी

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ नागौद जनपद के ग्राम दुरेहा की कपिला रजक का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान का सपना साकार हुआ है। कपिला का कहना है कि पहले मै कच्चे मकान में अपने परिवार के साथ गुजर बसर करती थी। बरसात में आये दिन ऊपर से पानी टपकता रहता था तथा इसी तरह ठंड के सीजन में भी ठंडी हवाए घर के अंदर घुसती थी। जिससे उन्हें और उनके परिवार को परेशानियां झेलनी पड़ती थी। कम आमदनी से उनके मन में पक्के आवास का सपना कोसों दूर दिखता था।

दूसरों के पक्के घर को देखकर कपिला सोचती थीं कि इस जीवन में क्या मेरा परिवार भी पक्के मकान में रहेगा। कपिला का कहना है कि मेरे पक्के मकान के सपने को प्रधानमंत्री आवास योजना ने पूरा किया है। कपिला ने बताया कि योजना के तहत किश्तों में नियमित रुप से राशि प्राप्त होने पर पक्का मकान बनकर तैयार हो गया है। अब वे पूरे परिवार के साथ खुशियों अपने सपने के आशियाने में रहने लगी हैं। कपिला ने आवास दिलाये जाने पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तथा जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।



About rishi pandit

Check Also

Satna: खर्चों को करें नियंत्रित, ऋण की वसूली प्रक्रिया बढ़ाएं-कलेक्टर

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की 62वीं वार्षिक साधारण सभा संपन्न सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *