Thursday , January 16 2025
Breaking News

भारत ने पहले दिन स्टंप्स तक भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए

नई दिल्‍ली
भारत और इंग्‍लैंड के बीच गुरुवार से तीसरा टेस्‍ट राजकोट के सौराष्‍ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन स्टंप्स तक भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए हैं। रविंद्र जडेजा 110 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं, नाइट वॉचमैन कुलदीप 1 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले सत्र में 33 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। जायसवाल 10 रन, शुभमन गिल शून्य और पाटीदार 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने रोहित के साथ मिलकर भारत की पारी को आगे बढ़ाया।

रोहित और जडेजा ने जड़े शतक
दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 204 रन की साझेदारी। रोहित ने 131 रन की पारी खेली और टेस्ट क्रिकेट में अपना 11वां शतक जड़ा, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा शतक पूरा किया। रोहित के आउट होने के बाद आए सरफराज खान ने 48 गेंद पर हाफ सेंचुरी पूरी कर अपने नाम की घोषणा कर दी।

सरफराज हुए दुर्भाग्य का शिकार
हालांकि, वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। आउट होने से पहले 66 गेंद का सामना करते हुए 9 चौके और एक छक्के की मदद से 62 रन की पारी खेली। जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक जड़ा। वह अंत तक 110 रन बनाकर नाबाद रहे। नाइट वॉचमैन कुलदीप यादव 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

वुड ने लिए तीन विकेट
इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक विकेट मार्क वुड ने लिए। वुड ने 17 ओवर में 69 रन देकर तीन विकेट चटकाए। वहीं, जेम्स एंडरसन को कोई विकेट नहीं मिला। टॉम हार्टली ने 23 ओवर में 81 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। बाकी अन्य सभी गेंदबाजों के हाथ खाली रहे।

About rishi pandit

Check Also

BCCI ने बनाए सख्त न‍ियम सभी क्रिकेटर टीम बस में ही चलेंगे, मैनेजर VVIP बॉक्स में नहीं बैठेंगे… पत्न‍ियों के ल‍िए भी सख्त न‍ियम

मुंबई ऑस्ट्रेल‍िया से हार के बाद BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने बड़ा फैसला किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *