Saturday , October 5 2024
Breaking News

सरफराज खान ने डेब्यू कैप पहनते ही तोड़ा ‘प्रिंस’ शुभमन गिल का यह रिकॉर्ड

राजकोट
 भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में गुरुवार को टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पांच मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का यह 100वां टेस्ट मैच है। भारत ने मध्य क्रम के बल्लेबाज सरफराज खान और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को को पदार्पण का मौका दिया है। इंग्लैंड ने स्पिनर शोएब बशीर के स्थान पर मार्क वुड को टीम में शामिल किया है।

डेब्यू कैप मिलते ही सरफराज खान ने तोड़ा शुभमन गिल का रिकॉर्ड
सरफराज खान को अनिल कुंबले ने डेब्यू कैप दिया। इसके साथ ही सरफराज ने टीम इंडिया के धुरंधर शुभमन गिल का स्पेशल रिकॉर्ड तोड़ दिया। शुभमन गिल ने जब डेब्यू किया था तो उनका औसत 23 फर्स्ट क्लास मैचों में 68.78 का था, जबकि खान का औसत उनसे बेहतर है। सरफराज ने 45 फर्स्ट क्लास मैचों में 69.85 की औसत से 4900 से ज्यादा रन बनाए हैं। इसमें एक तिहरा शतक सहित 14 शतक शामिल हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में डेब्यू के समय फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे अधिक औसत का रिकॉर्ड हालांकि अभी भी सचिन तेंदुलकर के बचपन के दोस्त विनोद कांबली के नाम है। कांबली ने 27 मैचों में 88.37 की औसत से रन बनाए थे, जबकि दूसरे नंबर पर अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर के कोच प्रवीण आमरे हैं। उनके नाम 23 टेस्टों में 81.23 की औसत से रन बनाए थे।

टेस्ट डेब्यू के समय सबसे अधिक औसत (भारतीय रिकॉर्ड)

    विनोद कांबली: 27 मैच में 88.37 का औसत
    प्रवीण आमरे: 23 मैचों में 81.23 का औसत
    यशस्वी जायसवाल: 15 मैचों में 80.21 का औसत
    रूसी मोदी: 38 मैचों में 71.28 का औसत
    सचिन तेंदुलकर: 9 मैचों में 70.18 का औसत
    सरफराज खान: 45 मैचों में 69.85 का औसत
    शुभमन गिल: 23 मैचों में 68.78 का औसत

About rishi pandit

Check Also

वेस्टइंडीज नहीं करता ये भूल तो मुथैया मुरलीधरन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ चुके होते आर अश्विन

नई दिल्ली हाल ही में संपन्न हुई बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन को प्लेयर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *