Thursday , May 9 2024
Breaking News

सैमसंग ने AI फीचर्स के साथ Galaxy Buds के 3 मॉडल्स लॉन्च किए

सैमसंग ने अपने नए Galaxy S24 सीरीज़ स्मार्टफोन्स के साथ Galaxy AI फीचर्स लॉन्च किए थे. अब कंपनी इनमें से कुछ खास AI फीचर्स को Galaxy Buds2 Pro, Galaxy Buds2 और Galaxy Buds FE ईयरबड्स तक बढ़ा रही है. ये AI फीचर्स ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट के जरिए मिलेंगे. अपडेट के बाद, Galaxy Buds यूजर्स Live Translate, Interpreter और अन्य कई Galaxy AI फीचर्स को Galaxy S24 सीरीज़ के साथ इस्तेमाल कर सकेंगे. यह फीचर आपको Galaxy Buds के जरिए बातचीत करते हुए कॉल का रियल-टाइम ट्रांसलेट आपके डिवाइस की स्क्रीन पर देखने की सुविधा देता है.

यह फीचर दो लोगों के बीच बातचीत को अलग-अलग भाषाओं में आसान बनाता है. आपको बस अपने Galaxy Buds में बोलना है और Galaxy S24 सीरीज आपके शब्दों का दूसरी भाषा में अनुवाद कर देगा. दूसरा व्यक्ति भी अपने Buds में जवाब दे सकता है और उनका जवाब आपकी भाषा में ट्रांसलेट हो जाएगा.

गैलेक्सी S24 अल्ट्रा और गैलेक्सी S24+ खरीदने वाले ग्राहकों को 12,000 रुपये तक के फायदे मिलेंगे, जबकि गैलेक्सी S24 खरीदने वालों को 10,000 रुपये तक के फायदे मिलेंगे. ग्राहक किसी भी S24 फोन को बिना ब्याज की मासिक किस्तों (EMI) पर 24 महीने तक खरीद सकते हैं.

Galaxy Buds की कीमत

ग्राहक जो गैलेक्सी बड्स2 प्रो, गैलेक्सी बड्स2 और गैलेक्सी बड्स एफई खरीदते हैं, वे सीमित अवधि के लिए 6,000 रुपये तक कैशबैक या अपग्रेड का लाभ उठा सकते हैं.

About rishi pandit

Check Also

ऐपल एसेसरीज वो प्रोडक्ट्स जिनकी कीमत उड़ा देगी आपके होश

नई दिल्ली ऐपल का Let Lose Event आज लाइव होगा। इस इवेंट में ऐपल एसेसरीज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *