अनूपपुर
थाना प्रभारी कोमल अर्जरिया फुनगा द्वारा मार्ग पर थाना के समीप यातायात के नियमों का पालन न करने वाले चालकों को समझाइए दी! और उनसे आग्रह करके कहा कि यातायात के नियमों का पालन करें! यातायात के नियमों का पालन करते से समय पर घर पहुंचाना एवं दूसरे को भी समय पर घर पहुंचना की सोच रखनी चाहिए और वाहनों को धीमी गति से चलाएं! हेलमेट लगे और लाइट व आगे पीछे लाइटों को लगवाने की सलाह दी ! सुरक्षित पहुंचने की सलाह थाना प्रभारी ने दी! तथा यातायात के नियमों का पालन कर वाहनों को चलाने की समझाइए दी! तथा यह भी कहा कि वाहन चलाते समय शराब का सेवन न करें !तथा ओवरलोड वहां पर ना रखें थाना प्रभारी ने बताया कि 11 चालानी कार्यवाही की गई है
Check Also
MPPSC: जनवरी से पहले सहायक प्राध्यापक के इंटरव्यू संभव नहीं, दिसंबर में तय होगी तारीख
2022 में भर्ती परीक्षा का विज्ञापन जारी किया गया थाउम्मीदवारों ने साक्षात्कार की जल्द प्रक्रिया …