पिछले कुछ महीनों में ऑनलाइन ठगी के मामले बहुत बढ़ गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, हजारों लोगों को अनजान लोगों से कॉल या मैसेज आने के बाद लाखों रुपये गंवाए हैं. इन ठगबाजों का पसंदीदा अड्डा है WhatsApp. भले ही व्हाट्सएप पर कई सुरक्षा सुविधाएं हैं, फिर भी लोग गलत लोगों के झांसे में आ जाते हैं. इसलिए, इस समस्या को समझते हुए, व्हाट्सएप और भी सुरक्षा कवच लगा रहा है. नया कवच यह है कि अब आप सीधे नोटिफिकेशन से ही, यानी फोन लॉक रहने पर भी, किसी अनजान या संदिग्ध व्यक्ति को ब्लॉक कर सकते हैं.
कैसे फीचर आएगा काम
अगर कोई आपको संदिग्ध मैसेज भेजता है, जैसे कि कोई आपको बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहा हो या झूठा वादा देकर फँसा रहा हो, तो आप उन्हें झट से दो टैप में ब्लॉक कर सकते हैं. नोटिफिकेशन आते ही, जवाब देने वाले बटन के पास ही एक "ब्लॉक" बटन होगा. अगर आपने अपने फोन को लॉक कर रखा है, तो भी आप नोटिफिकेशन से ही सीधे उस शख्स को ब्लॉक कर सकते हैं.
क्यों आया नया फीचर
पहले से ही व्हाट्सएप में ब्लॉक और रिपोर्ट का ऑप्शन तो था ही, फिर नया फीचर क्यों? पहले, अनजान नंबरों के संदिग्ध मैसेज पर तो व्हाट्सएप चेतावनी देता था, लेकिन उन्हें ब्लॉक करने के लिए चैट खोलना पड़ता था. इससे परेशानी होती थी और कई बार लोग या तो स्पैम मैसेज को ब्लॉक ही नहीं करते थे या चैट खोलकर ब्लॉक करना भूल जाते थे. अब नए फीचर से सीधे नोटिफिकेशन देखकर ही स्पैम करने वालों को ब्लॉक किया जा सकता है, फोन खोलने की जरूरत नहीं.
व्हाट्सएप पर सुरक्षा देने वाले फीचर्स-
टू-स्टेप वेरिफिकेशन: अपने व्हाट्सएप को हैक होने से बचाने के लिए 6 अंकों का PIN लगाएं. इससे झांसा देने वाले और अकाउंट छीनने की कोशिशें नाकाम हो जाएंगी.
डिसेपियेरिंग ऑप्शन्स: तस्वीरें, वीडियो और वॉइस नोट्स "एक बार देखें" के साथ भेजें ताकि उन्हें सिर्फ एक बार देखा जा सके. ज्यादा निजी बनाए रखने के लिए रीड रसीदें और गायब होने वाले मैसेज भी इस्तेमाल करें.
चैट लॉक: आप अपने अहम चैट्स को अलग पासवर्ड से लॉक कर सकते हैं. इससे अगर कोई आपका फोन छू लेता है तो भी वो उन चैट्स को नहीं देख पाएगा.
अननोन कॉलर: अनजान नंबरों से परेशान न होने के लिए उन्हें चुप करा दें.
प्राइवेसी चेकअप: अपनी व्हाट्सएप ऐप में "प्राइवेसी चेकअप" जरूर करें. इससे आपको पता चलेगा कि कौन से फीचर्स आपके लिए सही हैं और उन्हें आप चालू कर सकते हैं.