करौली.
करौली के 114 सरकारी विद्यालय पेयजल सुविधा से वंचित हैं। इन विद्यालयों में शीघ्र ही पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के आशान्वित जिले के केन्द्रीय प्रभारी व अपर शासन सचिव वन, पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार नरेश पाल गंगवार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने शिक्षा, पीएचईडी, ग्रामीण विकास पंचायत विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य योजना बनाकर शत-प्रतिशत स्कूलों में पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही नीति आयोग के तहत जिले में कुल 49 इंडीकेटरों में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए भी कार्य योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
केन्द्रीय प्रभारी गंगवार सोमवार को यहां कलेक्ट्रेट सभागार में आशान्वित जिले की बैठक को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए संबंधित अधिकारी कार्य योजना बनाकर धरातल पर रहते हुए गांव व ढाणी में अंतिम छोर पर रह रहे आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले में आगामी समय में पांच विशेष प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का चयन कर संपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध करवाने, आगंनबाड़ी केन्द्रों पर चल रहे अधूरे कार्य को पूर्ण करने, मुद्रा लोन के तहत अब तक किए गए कार्य की रिपोर्ट भिजवाने सहित जिन इंडीकेटरों में जिले की प्रगति कम है, उन इंडिकेटरों पर विशेष रूप से ध्यान देकर सक्रियता व समन्वयता के साथ कार्य करने की बात कही, जिससे लक्ष्यों को पूर्ण किया जा सके।
उन्होंने स्किल डवलपमेंट के तहत अधिक से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण देने के साथ कम प्रगति होने पर कार्य योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। पंचायतीराज, पशुपालन, सानिवि, सिंचाई, चिकित्सा, विद्युत, पीएचईडी, पशुापालन, महिला एवं बाल विकास, कृषि, उद्यान, शिक्षा, समसा सहित संबंधित विभागों की भी बिन्दुवार समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा विभाग अधिकारियों को पोषण का स्तर सुधारने एवं लिंगानुपात में प्रगति लाने, बकाया विद्युत कनेक्शनों को पूर्ण करने, शौचालय बनवाने सहित अन्य आवश्यक निर्देश प्रदान किए। बैठक में जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने सक्रियता से कार्य करते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्यों को प्राप्त करने का आश्वासन दिया।
बैठक में पिछले दिनों विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए गए शिविरों कि भी समीक्षा की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजवीर सिंह चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मीना नीरू तुलसीराम, उपखंड अधिकारी रामवतार मीणा, सीएमएचओ डॉ. दिनेश चंद मीना, सीपीओ प्रकाश चंद मीना, पीएमओ दिनेश गुप्ता, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक विनोद मीना, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक बी.डी शर्मा, उद्यान विभाग के उपनिदेशक रामलाल जाट, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना, विद्युत निगम अधीक्षण अभियंता एनके जोशी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
आंगनबाड़ी व उप स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण
केन्द्रीय प्रभारी नरेश पाल गंगवार ने सोमवार को आंगनबाड़ी केन्द्र पटोंदा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपलब्ध कराई जा रही पोषण संबंधी जानकारी ली। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म भी की गई। निरीक्षण के दौरान प्री एजूकेशन के बारे में भी जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने उपस्वास्थ्य केन्द्र फुलवाडा का निरीक्षण कर टीबी के मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रही दवाईओं एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र पर मिलने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी लेकर सुधार के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना, सीएमएचओ डॉ. दिनेश मीणा, सीपीओ प्रकाश चंद मीना, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।