Wednesday , June 26 2024
Breaking News

जिला चिकित्सालय के प्रांगण में रैन बसेरा एवं नगर परिषद के अन्य कार्यों की कायाकल्प

डिंडौरी
  सोमवार को जिला चिकित्सालय के प्रांगण में रैन बसेरा निर्माण, श्रमिक सेट निर्माण तथा कायाकल्प योजना 2.0 के अंतर्गत विभिन्न वार्डों की सीसी रोड तथा डामरीकरण रोड के निर्माण कार्यों  जिसकी अनुमानित लागत लगभग 1 करोड़ 67 लाख रुपये का भूमि पूजन श्री फग्गन सिंह कुलस्ते केंद्रीय राज्य मंत्री के मुख्य अतिथ्य एवं श्रीमती सुनीता सारस अध्यक्ष नगर परिषद डिंडोरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ उक्त अवसर पर श्रीमती सारिका नायक उपाध्यक्ष नगर परिषद डिंडोरी पार्षद भागीरथ उरैती जी, ज्योतिरादित्य भलावी जी, महेंद्र दहिया ,रजनीश राय , संदीप कासकार , रुपाली जैन, लक्ष्मी रमेश वैश्य , रीतेश जैन, स्मिता बर्मन , सुमन शत्रुघन पाराशर जी,राजेश पाराशर, ममता गोवर्धन सरैया, सरस्वती हरिहर पाराशर, तथा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य नरेंद्र राजपूत, पंकज तेकाम पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, लक्ष्मण ठाकुर मंडल अध्यक्ष, रूदेश परस्ते जिला पंचायत अध्यक्ष, राजेंद्र पाठक, सुधीर तिवारी ,पवन शर्मा तथा पार्टी के तमाम पदाधिकारी गण समाजसेवी हरिहर पाराशर , शत्रुघन पाराशर ,अजय बर्मन, रमेश वैश्य तथा जिला प्रशासन से माननीय कलेक्टर, अपर कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार साहब, मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा जिला प्रशासन एवं नगर परिषद के सभी अधिकारी कर्मचारीगण एवं वार्डो से आए हुए वार्ड वासी मौजूद रहे।

About rishi pandit

Check Also

Damoh पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में CM ने जारी की सहायता राशि, मृतकों और घायलों के परिजनों मिला मुआवजा

दमोह दमोह शहर के बड़ा पुल स्थित अवैध पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में मृतक और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *