Sunday , November 24 2024
Breaking News

Satna: मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन, 22522 मतदाता बढ़े, स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को संयुक्त कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में फोटो निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के तहत राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की प्रति सौंपी गई। इस अवसर पर एसडीएम रघुराजनगर सिटी नीरज खरे, एसडीएम रघुराजनगर ग्रामीण सुरेश कुमार गुप्ता सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों में साबिर खान, विनोद अग्रवाल, रमाकांत गौतम, प्रदीप समदरिया, डॉ अमित सिंह, मनीष कुमार सिंह, वीरेंद्र सक्सेना उपस्थित रहे।
स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में बताया गया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा के आम चुनावों के लिये फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय तथा सतना और मैहर जिले के सभी मतदान केंद्रों में 8 फरवरी को कर दिया गया है। अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन के अनुसार विधानसभा चित्रकूट में 2682, रैगांव में 2171, सतना में 4168, नागौद में 2704, मैहर में 3779, अमरपाटन में 3140 एवं विधानसभा रामपुर बघेलान में 3878 नवीन मतदाता जोड़े गये हैं। इस प्रकार सात विधानसभा में 22 हजार 522 नवीन मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल किया गया है। साथ ही 18 से 19 वर्ष आयुवर्ग के 7124 मतदाताओं को सूची में जोड़ा गया है।
बैठक में बताया गया कि 8 फरवरी 2024 की स्थिति में विधानसभा चित्रकूट में 2 लाख 19 हजार 939 मतदाता, रैगांव में 2 लाख 20 हजार 580, सतना में 2 लाख 47 हजार 617, नागौद में 2 लाख 40 हजार 713, मैहर में 2 लाख 58 हजार 251, अमरपाटन में 2 लाख 46 हजार 335 एवं विधानसभा रामपुर बघेलान में 2 लाख 65 हजार 356 मतदाता हैं। इस प्रकार सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 16 लाख 98 हजार 791 है। इनमें 8 लाख 88 हजार 827 पुरुष एवं 8 लाख 9 हजार 957 महिला मतदाता हैं। जबकि 7 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। पीडब्ल्यूडी मतदाता 20469 एवं 80 प्लस के 23950 मतदाता हैं। कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1950 है। बैठक में जानकारी दी गई कि आयोग के निर्देशानुसार चाइल्ड लेवर (प्रोवीजन एंड रेग्युलेशन) एक्ट 2016 (संशोधित) के अनुसार लोकसभा चुनाव के दौरान किसी प्रकार की चुनावी गतिविधियों, कार्यों एवं चुनाव प्रचार के कार्यों में बच्चों को शामिल करने को प्रतिबंधित किया गया है। ऐसा करने पर अधिनियम का उल्लंघन माना जायेगा।

लोकसभा चुनावों में पेड न्यूज पर नजर रखने जिला स्तरीय एमसीएमसी गठित

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनावों में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया की पेड न्यूज पर नजर बनाए रखने जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा कमेटी के अध्यक्ष होंगे। जबकि समिति के सदस्यों में जिला पंचायत सीईओ डॉ. परीक्षित झाड़े, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रघुराजनगर (शहरी) नीरज खरे, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी परमीत कौर, जिला प्रबंधक ई-गर्वनेंस योगेश तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार संजय पयासी एवं पीआरओ नगर निगम नारायण चतुर्वेदी एमसीएमसी के सदस्य बनाए गए हैं। जबकि जिला जनसंपर्क अधिकारी राजेश सिंह, को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। गठित कमेटी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्य निष्पादित करेगी।
गांव-शहर प्रचार रथ के द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम जारी
जल जीवन मिशन के तहत मैहर जिले के विकासखंड मैहर में सतना-बाणसागर ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत सहयोगी संस्था द्वारा जल से संबंधित प्रचार-प्रसार एवं जन जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को मैहर जिले के पहाड़ी, बेलदरा, बंशीपुर और माऊ में प्रचार रथ के द्वारा लोगो को जागरुक किया किया गया। जिसमे एलईडी स्क्रीन के द्वारा लोगो को जल जीवन मिशन के बारे मे जल की स्वच्छता, संरक्षण, ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति की बैठक, उसके कार्य और महत्व के बारे में वीडियो दिखाया गया। जिसे देखने गांव लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। जागरुकता कार्यक्रम के तहत महिला समूहों की बैठक कर उन्हें उनके दायित्वों के बारे में भी बताया गया।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *