Sunday , May 12 2024
Breaking News

TATA का कमाल! देश में पहली बार लॉन्च हुई CNG के साथ ऑटोमेटिक कार, 28Km का माइलेज

मुंबई
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने आज घरेलू बाजार में वो कर दिखाया है जो आज तक किसी भी दूसरे कार निर्माता ने नहीं किया है. टाटा मोटर्स ने देश की पहली ऑटोमेटिक CNG कार रेंज को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है.

कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती हैचबैक Tiago CNG AMT और किफायती सेडान कार Tigor CNG AMT को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया है. इस नए सीएनजी ऑटोमेटिक रेंज की शुरुआती कीमत महज 7.89 लाख रुपये तय की गई है.

Tiago iCNG AMT के ऑटोमेटिक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7,89,900 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. इस हैचबैक को कंपनी ने कुल चार ट्रिम में पेश किया है, इसके टॉप XZA NRG ट्रिम की कीमत 8,79,900 लाख रुपये तय की गई है. वहीं Tigor iCNG AMT ऑटोमेटिक को केवल दो ट्रिम में लॉन्च किया गया है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 8,84,900 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 9,54,900 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

Tiago iCNG AMT के प्राइस और वेरिएंट्स:

XTA    7,89,900
XZA+    8,79,900
XZA+ DT    8,89,900
XZA NRG    8,79,900

Tigor iCNG AMT के प्राइस और वेरिएंट्स:

XZA    8,84,900
XZA+    9,54,900

जबरदस्त माइलेज:

टाटा मोटर्स का दावा है कि, ये ऑटोमेटिक सीएनजी कारें 28.06  किलोमीटर प्रतिकिग्रा तक का माइलेज देती हैं. मौजूदा कलर ऑप्शन के अलावा कंपनी ने कुछ नए रंगों को भी शामिल किया है, टाटा टिएगो के लिए टॉर्नेडो ब्लू और टिएगो एनआरजी के लिए ग्रासलैंड बीज़ और रेगुलर टिगोर के लिए मेट्योर ब्रांज कलर का विकल्प दिया जा रहा है.

About rishi pandit

Check Also

कम प्रावधानों के कारण यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़ा

कम प्रावधानों के कारण यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 18 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *