सीधी, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सीधी जिले के सरकारी स्कूल में एक छात्र से शिक्षक ने कक्षा में पड़ा मैला थाली से साफ करवाया। यह घटना एक फरवरी की संकुल केंद्र पोखरा की शासकीय प्राथमिक शाला पोखरा सथार टोला की है। इंटरनेट मीडिया में घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बुधवार को मामला उजागर हुआ है। पिता की शिकायत पर बहरी पुलिस ने आरोपित शिक्षक के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर प्रतिवेदन कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक कार्यालय को भेज दिया है।
धमकी से डर गया छात्र
कक्षा दूसरी में पढ़ना वाला सात वर्षीय छात्र सुबह 10 बजे स्कूल पहुंचा था। शिक्षक मणिराज सिंह गोंड ने उसे कक्ष में पड़ी गंदगी साफ करने के लिए कहा। जब छात्र ने मना किया तो शिक्षक ने पिटाई कर दी। मैला साफ नहीं करने पर स्कूल नहीं आने की धमकी भी दी। छात्र डरकर सफाई करने के लिए तैयार हो गया। शिक्षक मणिराज सिंह गोंड ने उससे मध्याह्न भोजन की थाली से मैला उठवाया। फिर थाली धुलवाई और इसी थाली में छात्र को मध्याह्न भोजन की खिचड़ी परोसी गई।
मैला बच्चे नहीं हटाएंगे, तो क्या हम हटाएंगे
स्कूल से छुट्टी होने के बाद छात्र घर पहुंचा और मामले की जानकारी स्वजन को दी। दूसरे दिन उसके पिता, सरपंच कमलेंद्र सिंह, पड़ोसी मनोहर सिंह और प्राणपति सिंह के साथ स्कूल पहुंचे। छात्र के पिता ने बताया कि जब घटना के बारे में शिक्षक मणिराज सिंह गोंड से पूछा गया तो तो उन्होंने कहा कि यदि स्कूल का मैला बच्चे नहीं हटाएंगे, तो क्या हम हटाएंगे। स्कूल में कोई चपरासी नहीं है। यह जवाब सुनकर वे वापस घर लौट आए और बहरी थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई।