Thursday , January 16 2025
Breaking News

छत्तीसगढ़ के कोरबा में व्यक्ति ने बेटी की शादी में मेहमानों को हेलमेट उपहारस्वरूप दिए

कोरबा
 छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक व्यक्ति ने सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए अनूठी पहल करते हुए अपनी बेटी की शादी में आए मेहमानों को उपहार के रूप में हेलमेट दिए।

कोरबा शहर के मुड़ापार इलाके के निवासी सेद यादव के परिवार के सदस्य भी हुई शादी में हेलमेट पहनकर नाचे।

खेल शिक्षक सेद यादव की बेटी नीलिमा की शादी सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के लंकाहुड़ा गांव के खम्हन यादव से हुई।

अपनी मोटरसाइकिलों से विवाह स्थल पर पहुंचे मेहमान उस समय आश्चर्यचकित रह गए जब दुल्हन के पिता ने उन्हें उपहारस्वरूप हेलमेट दिए।

सेद यादव ने पत्रकारों से कहा, ‘मुझे लगा कि मेरी बेटी की शादी सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने का सबसे अच्छा अवसर है। मैंने मेहमानों से कहा कि जीवन अनमोल है और मैंने उनसे अपील की कि वे शराब पीकर गाड़ी न चलाएं क्योंकि ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएं इसी कारण से होती हैं।''

उन्होंने कहा कि उनके परिवार के सदस्य भी उनका समर्थन करने के लिए शादी में हेलमेट पहनकर नाचे।

उन्होंने कहा, ''मैंने मेहमानों को मिठाइयों के साथ करीब 60 हेलमेट बांटे।''

 

About rishi pandit

Check Also

छत्तीसगढ़ में 21 आईपीएस अफसरों को नए साल में मिला प्रमोशन का तोहफा

रायपुर छत्तीसगढ़ में 21 आईपीएस अफसरों को नए साल में प्रमोशन का तोहफा मिला है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *