सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में विधानसभा स्तर पर ईव्हीएम का प्रदर्शन किया जा रहा है। मंगलवार को सात विधानसभा क्षेत्रों में 344 लोगों ने मॉकपोल किया गया। जिसमें सतना के संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में 41, रैगांव के तहसील कार्यालय कोठी में 25, तहसील मझगवां कार्यालय में 36, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय नागौद में 45, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मैहर सभाकक्ष में 103, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय अमरपाटन में 71 एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय रामपुर बघेलान में 23 लोगों ने मॉकपोल किया।
पीएम विश्वकर्मा योजना की जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति गठित
भारत सरकार द्वारा अपने हाथों और उपकरणों से काम करने वाले पारम्परिक शिल्पकारों और कारीगरों को शुरू से अंत तक सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना संचालित की जा रही है। योजना का जिला स्तर पर क्रियान्वयन के लिये कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग मध्यप्रदेश द्वारा जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति गठित की गई है। समिति का अध्यक्ष जिला कलेक्टर को नियुक्त किया गया है। जबकि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, उप संचालक कृषि, सहायक संचालक उद्यानिकी, मंडल संयोजक आदिवासी विकास, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण, जिला रोजगार अधिकारी, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, लीड बैंक मैनेजर, प्रबंधक रोजगार, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, सहायक संचालक हथकरघा/प्रबंधक खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, आयुक्त नगर पालिक निगम तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका/नगर परिषद को सदस्य नियुक्त किया गया है। समिति में प्रबंधक कौशल विकास को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है।
भारत सरकार द्वारा संचालित पीएम विश्वकर्मा योजना में 18 व्यवसायों में लगे कारीगरों और शिल्पकारों को शामिल किया गया है। जिनमें बढ़ई (सुथार/बधाई), नाव निर्माता, कवच बनाने वाला, लोहार (लोहार), हथौड़ा और टूल किट निर्माता, ताला बनाने वाला, सुनार (सोनार), कुम्हार (कुम्हार), मूर्तिकार (मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाला), पत्थर तोड़ने वाला, मोची (चर्मकार)/जूता कारीगर/फुटवियर कारीगर, राजमिस्त्री (राजमिस्त्री), टोकरी/चटाई/झाड़ू निर्माता/कॉयर बुनकर, गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक), नाई (नाई), माला निर्माता (मालाकार), धोबी (धोबी), दर्जी (दारजी) और मछली पकड़ने का जाल निर्माता को लाभ प्रदान किया जाएगा।
स्टैडिंग कमेटी की बैठक 8 फरवरी को
आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के लिये जारी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी को विहित स्थानों पर किया जायेगा। इस संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक 8 फरवरी को संयुक्त कलेक्ट्रेट सभागार में अपरान्ह 4 बजे से बैठक आयोजित की गई है।