Thursday , January 16 2025
Breaking News

बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के धनहा थाना क्षेत्र से पुलिस ने यात्री बस से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ चरस बरामद किया

बगहा
बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के धनहा थाना क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार को एक यात्री बस से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ चरस बरामद किया है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है। बगहा के पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक यात्री बस से मादक पदार्थों की बड़ी खेप नेपाल से बिहार के रास्ते उत्तर प्रदेश जा रही है। इसी सूचना के आधार पर एक विशेष टीम गठित कर धनहा थाना के रतवल चेक पोस्ट के पास जांच अभियान शुरू की गई। तलाशी अभियान के दौरान राज ट्रेवल्स (एक यात्री बस) में बैठे एक यात्री के पास से लगभग 35 किलो ग्राम चरस बरामद किया गया।

सरोज ने बताया कि बरामद मादक पदार्थ की कीमत करीब 7 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान बेतिया के सिकटा के रहने वाले रितेश पटेल के रूप में की गई है। गिरफ्तार युवक ने अपने पूरे शरीर पर बैग के आकार का कपड़ा पहन रखा था, जिसमें चरस छिपाया गया था।

About rishi pandit

Check Also

बहाल होगा जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य का दर्जा!मोदी और अब्दुल्ला के बीच नजदीकियां

श्रीनगर  जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग टनल के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *