Sunday , June 2 2024
Breaking News

Rajasthan News: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, बस स्टैंड से भागने की फिराक में था

जयपुर.

अपराध नियंत्रण और अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दो दिन पहले नाबालिग से कुकर्म कर फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। सदर थाना अधिकारी हेमराज शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी चेतराम मीना पुत्र हरेत को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि मुखबिर से मिली।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने अटा बस स्टैंड पहुंचकर आरोपी को पकड़ा है, वह बस स्टैंड से कहीं भागने की फिराक में था।थाना अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के पिता ने 3 फरवरी को दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद पीड़ित का मेडिकल और बयान कलमबद्ध कराए गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अपराध नियंत्रण और अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दो दिन पहले नाबालिग से कुकर्म कर फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। सदर थाना अधिकारी हेमराज शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी चेतराम मीना पुत्र हरेत को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि मुखबिर से मिली।

About rishi pandit

Check Also

राजस्थान के सिरोही/करौली में कार्यक्रम में सेना के 500 अधिकारी शामिल, तंबाकू की बुराई को जड़ से खत्म करने की ली शपथ

करौली. सेना के सप्त शक्ति कमांड के तत्वावधान में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *