Monday , November 25 2024
Breaking News

साइकिलिस्ट ने 72 घंटे 20 मिनट में 1000 किलोमीटर एलआरएम साइकिलिंग पूरी की

देवास
देवास के डबल एसआर साइकिलिस्ट आशीष गुप्ता एवं इंदौर के योगेश हीरपाठक ने 72 घंटे 20 मिनट में 1000 किलोमीटर एलआरएम साइकिलिंग पूरी की। आडेक्स अंतरराष्ट्रीय के भारतीय इकाई के द्वारा देशभर में अलग-अलग स्थान पर बीआरएम व एलआरएम साइकिलिंग राइड आयोजित की जाती है। अहमदाबाद रेंडोनियर क्लब द्वारा आयोजित यह राइड 1 फरवरी को अहमदाबाद से प्रारंभ हुई। अहमदाबाद से जोधपुर व जोधपुर से अहमदाबाद एक हजार किलोमीटर की इस राइड 75 घंटे में पूर्ण करना था।
 
देवास के साइकिलिस्ट आशीष गुप्ता व इंदौर के योगेश हीरपाठक ने इस राइड को 72 घंटे 20 मिनट में सफलतापूर्वक पूर्ण किया। इस राइड में 12 कंट्रोल पाइंट्स थे। प्रत्येक कंट्रोल पाइंट पर निर्धारित समय में पहुंचना था। प्रतियोगिता में देशभर से 8 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें से चार साइकिलिस्ट समय सीमा में 1000 किलोमीटर की यात्रा पूर्ण कर पाए।
 
इसके पहले भी फ्रांस की एचडीओआर वर्चुअल प्रतियोगिता में आशीष गुप्ता ने 100 दिन तक साइकिल चलाकर 34700 पाइंट्स प्राप्त करने वाले मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आशीष एवं योगेश अच्छे धावक भी हैं। हाल ही में मुंबई में हुई मैराथन में आशीष ने 21 व योगेश ने 42 किमी की दौड़ पूरी की। उपलब्धि पर अभिषेक लाठी, सुधीर पंडित, अजय पंडित, प्रद्युम्न सिंह राठौड़, कुलदीप सोनी, विनीत चैरसे, कृष्णपाल राठौड़, अंशुमन सक्सेना, हेमंत वर्मा व अन्य ने बधाई दी।

About rishi pandit

Check Also

होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस के डायरेक्टर मनीष तिवारी की देर रात सड़क हादसे में मौत

इंदौर होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस के डायरेक्टर (फूड एंड बेवरेजेस) मनीष तिवारी की देर रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *