Monday , November 25 2024
Breaking News

Satna: समर्थन मूल्य पर उपज विक्रय के लिये पंजीयन आज से


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ रबी विपणन वर्ष 2024-25 के तहत समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन 5 फरवरी से 1 मार्च तक किया जायेगा। रबी विपणन में समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए सतना जिले में 82 पंजीयन केंद्र बनाए गए है। शासन द्वारा वर्तमान वर्ष के लिए गेंहू का समर्थन मूल्य 2275 रूपये प्रति कि्ंवटल निर्धारित किया गया है। किसान एमपी किसान एप, ई-उपार्जन पोर्टल तथा ई-उपार्जन मोबाइल एप पर अपना पंजीयन करा सकते हैं। सभी किसान निर्धारित केन्द्रों में अपना ऑनलाइन पंजीयन अवश्य करायें। किसान स्वयं अपने मोबाईल से घर बैठे किसान एप के माध्यम से पंजीयन करा सकते है। इससे किसानों को पंजीयन केन्द्रों में लाइन लगाकर पंजीयन कराने की समस्या से मुक्ति मिलेगी। किसान ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र तथा सहकारी समितियों एवं विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र एवं एमपी किसान एप पर पंजीयन निःशुल्क करवा सकते है। इसके साथ ही 50 रुपए का शुल्क देकर एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र, साइबर कैफे एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित सायबर कैफे पर पंजीयन करा सकते है। एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र पंजीयन केन्द्र पर किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए सूचना बोर्ड प्रदर्शित किया जाएगा। पंजीयन की जानकारी मुनादी, एसएमएस, व्हाट्सएप ग्रुप तथा अन्य माध्यम से दी जायेगी।
जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि पंजीयन के समय किसान आधार संख्या से लिंक बैंक खाते दर्ज करें जिससे ऑनलाइन भुगतान किया जा सके। पंजीयन कराने के लिए किसान को बोये गये खेत के खसरा नंबर की ऋण पुस्तिका, आधार से लिंक बैंक खाते की जानकारी देकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। बटाईदार एवं सिकमी किसानों के लिए भी ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था की गयी है। केवल पंजीकृत किसानों को ही गेंहू उपार्जन का लाभ दिया जायेगा। पंजीयन कराते समय किसानों को पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे समग्र आईडी, आधार नंबर, बैंक खाता नंबर, पास बुक, मोबाईल नंबर उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल आज सतना आयेंगे

प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल 5 फरवरी को सतना के प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार मंत्री श्री पटेल दादपुर जिला दमोह से प्रस्थान कर अपरान्ह 4 बजे सतना पहुंचकर भरहुत नगर में पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होंगे। इसके उपरांत सायं 6 बजे रीवा के लिये प्रस्थान करेंगे।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *