- केजरीवाल ने कहा- मैं भाजपा का हिस्सा नहीं बनूंगा
- भाषण के दौरान कुछ लोगों ने विरोध में की नारेबाजी
National kejriwal said people are with me no one can do anything wrong: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किरोड़ी में दो स्कूलों का शिलान्यास किया। यहां पर जनसभा का भी आयोजन किया गया था। अरविंद केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उसके खिलाफ साजिश हो रही है। सारी एजेंसियां का इस्तेमाल उनके खिलाफ हो रहा है। उसके बावजूद हम काम करते गए। मुझे जेल में डाल दो, लेकिन जनता का काम करना नहीं छोड़ूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि वह भाजपा का हिस्सा नहीं बनेंगे। आप लोगों का आशीर्वाद मेरे साथ है, तब तक मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।
उन्होंने कहा कि चार नए स्कूल बने हैं। इनमें दस हजार बच्चे शिक्षा का लाभ लेंगे। इनका निर्माण डीडीए की जमीन पर किया जाएगा। हमने 10 स्कूलों में सुधार किया। 10 स्कूल नए बनाएंगे, ऐसे में कुल 20 स्कूल हो जाएंगे। मैं इस मौके पर डीडीए और शिक्षा विभाग का धन्यवाद करना चाहता हूं। इन स्कूलों की खासियत होगी कि छात्रों को यहां से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। यहां लैबोरेटरी, पुस्तकालय व दूसरी सुविधाएं होंगी। केंद्र सरकार शिक्षा पर 4 प्रतिशत व दिल्ली सरकार 40 प्रतिशत खर्च करती है।
मनीष सिसोदिया के योगदान को किया याद
उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली को अपने परिवार की तरह देखता हूं। इस देश ने मुझे बहुत कुछ दिया है। मुझे व मेरे बच्चों को अच्छी शिक्षा मिली है। मेरा भी कर्तव्य है कि मैं आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा दूं। किरोड़ी में 20 मोहल्ला क्लिनिक खोले हैं, यहां बहुत जल्द अस्पताल का भी निर्माण करेंगे। उन्होंने मनीष सिसोदिया को याद कर इसका पूरा क्रेडिट उनको दिया। उन्होंने कहा कि उनका ही योगदान है, जिससे शिक्षा में इतना बदलाव आया है।