Monday , January 27 2025
Breaking News

    हत्या या आत्महत्या: मासूम बच्चों के साथ फांसी के फंदे पर लटकी मिली मां, घर पर नहीं था पति; जांच में जुटी पुलिस

    बालोद/रायपुर.

    गुरुर थाना क्षेत्र के कोचेरा गांव से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर देर शाम घर में तीन लोगों की लाश मिली है। सगे भाई-बहन एक ही फंदे पर लटके मिले तो उसकी मां अलग फंदे पर लटकी हुई मिली। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त घर में कोई नहीं था। जब पति खाना खाने घर आया, तब उन्होंने अपने बच्चों और उसकी मां को फंदे पर लटके देखा।

    जानकारी के अनुसार दो बच्चे और उनकी मां की फंदे पर लटकी हुई लाश मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर पुलिस की टीम तैनात है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। परिजनों से भी पूछताछ भी की जा रही है।

    दो और चार वर्ष के मासूम की लाश
    मृतका का नाम हेमलता साहू (28) बताया जा रहा है। उनके दो बच्चे जिनकी उम्र क्रमश: दो वर्ष और चार वर्ष बताई जा रही है। दो वर्ष की उसकी बेटी आंगनवाड़ी में पढ़ती थी और उसका चार वर्ष का बेटा गुरुर के निजी विद्यालय में पढ़ता था।

    दीवार कूदकर घर पंहुचा पति
    ग्रामीणों ने बताया कि घटना के वक्त हेमलता साहू का पति तुमेश्वर साहू काम से गुरुर गया हुआ था। जब दोपहर को वह खाना खाने अपने घर आया, तब समय लगभग तीन बज चुका था। लेकिन दरवाजा दोनों तरफ से बंद था। इसके बाद वह दीवार कूदकर अपने घर पहुंचा तो अपने पत्नी और बच्चों को फंदे पर लटका हुआ देखा। वह परेशान हो गया और आसपास के लोगों और पुलिस को इस घटना की सूचना दी।

    हत्या या आत्महत्या?
    यह हत्या है या फिर आत्महत्या या फिर कोई और कारण यह तो पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल लोगों की जुबान पर यह सवाल है कि यदि यह आत्महत्या है तो मां ने ऐसा कदम क्यों उठाया अपने मासूम बच्चों के साथ खुद की जिंदगी भी तबाह कर डाली। वहीं, यदि यह कोई साजिश और हत्या है तो इसकी गंभीरता से जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

    About rishi pandit

    Check Also

    छत्तीसगढ़-कोरबा में अलग-अलग हादसों में 6 की मौत, कांग्रेस के पूर्व विधायक घायल और 3 गंभीर

    कोरबा। जिले में बीते 24 घंटे के दौरान अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की …

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *