Thursday , January 16 2025
Breaking News

राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के बाद ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल, 17 IAS और 7 IPS के हुए तबादले

जयपुर

भजनलाल सरकार में भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के तबादलों की चौथी लिस्ट जारी हुई है। इस तबादला सूची में 17 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। राज्यपाल के प्रमुख सचिव रहे सुबीर कुमार को उच्च शिक्षा में प्रमुख सचिव लगाया गया है जबकि आरटीडीसी का एमडी अनुपमा जोरवाल को बनाया गया है। इस तबादला सूची में तीन आईएएस अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है। वर्ष 2021 बैच के 7 आईपीएस अधिकारियों की पोस्टिंग भी की गई है।

आईएएस अफसरों की पूरी तबादला सूची

1. सुबीर कुमार – प्रमुख शासन सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग
2. भवानी सिंह देथा – प्रमुख शासन सचिव, आयोजना, सांख्यिकी विभाग
3. विकास सीतारामजी भाले – प्रमुख शासन सचिव, पशुपालन, मत्स्य एवं गोपालन विभाग
4. डॉ. पृथ्वी राज – शासन सचिव, श्रम, कारखाना एवं बॉयलर निरीक्षण एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं
5. पूर्ण चंद किशन – शासन सचिव, कौशल एवं उद्यमिती, रोजगार विभाग
6. गौरव गोयल – सचिव, राज्यपाल
7. विजय पाल सिंह – आयुक्त, संस्कृत शिक्षा विभाग
8. रश्मि गुप्ता – शासन सचिव, गृह विभाग
9. विश्राम मीणा – निदेशक एवं पदेन विशिष्ठ शासन सचिव, जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग
10. नेहा गिरी – प्रबंध निदेशक, राजस्थान चिकित्सा सेवाएं निगम लिमिटेड
11. अनुपमा जोरवाल – प्रबंध निदेशक, आरटीडीसी
12. मुकुल शर्मा – संयुक्त शासन सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग
13. सुरेश कुमार ओला – निदेशक एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव, स्थानीय निकाय विभाग
14. प्रियंका गोस्वामी – सीईओ, स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी
15. किशोर कुमार – निदेशक, सिविल एविएशन एवं उप मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी, सामान्य प्रशासन विभाग एवं कंट्रोलर, सर्किट हाउस एवं नियंत्रक एवं पदेन संयुक्त सचिव, स्टेट मोटर गैराज विभाग
16. महेन्द्र खड़गावत – निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग
17. गिरधर – संयुक्त शासन सचिव, ऊर्जा विभाग

इन आईएएस अफसरों दिया गया अतिरिक्त कार्यभार

1. भवानी सिंह देथा – प्रमुख शासन सचिव, युवा एवं खेल विभाग
2. राजन विशाल – शासन सचिव, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय, जन अभियोग निराकरण, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग
3. मुकुल शर्मा – प्रबंध निदेशक राजसीको, ग्रामीण आकृषि क्षेत्र विकास अभिकरण

2021 बैच के 7 आईपीएस अफसरों को मिली पोस्टिंग

1. अमित जैन – सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत जायल, जिला नागौर
2. शाहीन सी. – सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत सीकर, जिला सीकर
3. रमेश – सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत सदर, जिला बीकानेर
4. प्रशांत किरण – सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत राजगढ, जिला चूरू
5. बी. आदित्य – सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत श्रीगंगानगर, जिला श्रीगंगानगर
6. अभिषेक अंडासु – सहायक पुलिस आयुक्त, पूर्व जोधपुर आयुक्तालय
7. मनीष कुमार – सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत मावली, जिला उदयपुर

 

About rishi pandit

Check Also

मायावती ने अपने जन्मदिन के मौके पर खुद की लिखी किताब का किया विमोचन

लखनऊ  बसपा सुप्रीमों मायावती बुधवार से 69 साल की हो गईं। इस मौके पर उन्होंने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *