Friday , May 17 2024
Breaking News

नींबू-मिर्ची लटकाने के है वैज्ञानिक कारण, जाने क्या है लाभ

अक्सर हम देखते हैं कि किसी दुकान, घर और प्रतिष्ठान के बाहर लोग नींब और मिर्च लटकाकर रखते हैं। ऐसी मान्यता है कि घर पर नींबू और मिर्च लटकाने पर बुरी नजर नहीं लगती है। ऐसा माना जाता है कि नींबू का खट्टा और मिर्च का तीखापन स्वाद बुरी नजर वाले व्यक्ति की एकाग्रता भंग कर देता है। जिससे कारण से वह अधिक समय पर घर या दुकान को नहीं देख पाता है।

  वही दूसरी ओर इसके पीछे वैज्ञानिक मान्यता भी है जब हम मिर्च,नींबू जैसी चीजे देखते है तो उनके मन में इसका स्वाद महसूस करने लगते है जिसके कारण वह ज्यादा देर तक उसको देख नहीं पाते हैं  और वहां से फौरन अपना ध्यान हटा देते हैं।

साथ ही यह भी माना जाता है नींबू मिर्च में कीटनाशक गुण होते हैं जिसके लटकाने से वहां का वातावरण शुद्ध रहता है । इसके अलावा यह भी माना जाता है  नींबू आस-पास फैली हुई नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेता है और वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

वास्तुशास्त्र के अनुसार जिस घर में नींबू का पेड़ होता है वहां किसी भी प्रकार से नकारात्मक ऊर्जा नहीं रहती है जिससे घर में सुख और समृद्धि रहती है।

नींबू मिर्च लटकाने के लाभ

वैज्ञानिक दृष्टि से देखें नींबू मिर्ची लटकाने के कई फायदे हैं. दरअसल नींबू खट्टा पदार्थ होता है और मिर्ची बहुत तीखी होती है. नींबू के खट्टे होने और मिर्ची की तीखी होने के कारण जब इसे दरवाजे पर टांगा जाता है तो इसकी खट्टी और तीखी गंध से मक्खियां, मच्छर, कीड़े-मकोड़े घर में प्रवेश नहीं करते हैं. इस तरह घर के लोगों का कई तरह की बीमारियों से बचाव होता है.

…इसलिए नहीं लगती बुरी नजर

खट्टा नींबू और तीखी मिर्च देखते ही व्‍यक्ति इनका स्‍वाद महसूस करने लगता है, जिससे उसका ध्‍यान भटक जाता है. इस तरह बुरी नजर वाले व्यक्ति की एकाग्रता भंग हो जाती है. इसलिए कहा जाता है कि नींबू मिर्ची लटकाने से किसी की बुरी नजर घर पर नहीं पड़ती है.

साथ ही नींबू आसपास के वातावरण में एक ताजगी का संचार करता है. नींबू मिर्च में कीटनाशक गुण होते हैं जिससे ये वातावरण को शुद्ध भी रखते हैं. 

About rishi pandit

Check Also

16 मई गुरुवार को इन राशियों में दिखेगा लाभ

मेष- नौकरी करने वाले जातको की बात करें तो कल आप अपने दफ्तर में काम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *