Sunday , September 22 2024
Breaking News

अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद पूरा हुआ अधूरा सपना, शादी के लिए इस जोड़े ने किया 33 साल का इंतज़ार

अयोध्या
22 जनवरी को अयोध्या में हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद देश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। इस मौके पर आम जनता के अलावा कई सारे नामी लोग भी पहुंचे थे। कई लोगों का तो यह भी कहना था कि उनका यह जन्म धन्य हो गया क्योंकि उन्होंने श्री रामलला मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक नजारा देखा। राम मंदिर से जुड़ी कई सारी कहानियां सामने आई हैं।

हाल ही में ऐसी एक ओर कहानी सामने आई है, जहां राजस्थान के एक जोड़े ने अपनी शादी के लिए 33 साल का इंतज़ार किया। अन्य लोगों की तरह इस जोड़े का भी एक लंबे समय के बाद संकल्प पूरा हुआ है। ऐसी जानकारी सामने आई है कि इस जोड़े ने 33 साल पहले संकल्प लिया था कि जब तक राम अयोध्या में राम मंदिर नहीं बन जाता और रामलला विराजमान नहीं हो जाते, तब तक वे शादी नहीं करेंगे।

आखिरकार इस जोड़े का सपना साकार हुआ और रामलला के विराजमान होने के बाद इस जोड़े ने अयोध्या के ही कारसेवकपुरम परिसर में स्थित यज्ञ विधि के साथ फेरे लेते हुए अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की। अपनी शादी को और यादगार बनाने के लिए उन्होंने उन फूलों को चुना जिनका उपयोग प्रभु श्री राम के श्रृंगार में होता है।

About rishi pandit

Check Also

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- बांटने वाली ताकतों के षड्यंत्र से हमें सतर्क रहना होगा

गोरखपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *