Saturday , July 6 2024
Breaking News

अजमेर में पिकअप चालक को नशीला पदार्थ सूंघाकर लूटा माल, आरोपी पिता-पुत्र चढ़े पुलिस के हत्थे

अजमेर.

मामले की जानकारी देते हुए अलवर गेट थानाधिकारी श्याम सिंह चारण ने बताया कि ब्यावर निवासी पिकअप चालक हनुमान राम गुर्जर ने थाने में दी शिकायत में बताया था कि वह अपने साथी गोपाल गुर्जर के साथ पिकअप में लकड़ी भरकर नगरा प्रकाश रोड आशु स्वीट पर गए थे, वहां पर पिकअप को खाली कर खड़े थे। इस दौरान बाइक पर दो व्यक्ति आए।

उनमें से एक व्यक्ति ने पिकअप के पास आकर बोला कि उसे घर का सामान नसीराबाद लेकर जाना है। इसके बदले 1400 रुपए किराया तय हुआ था। उसका साथी गोपाल वापस घर चला गया। उसके साथ बाइक पर आया एक व्यक्ति पिकअप में बैठकर उसे नानकी पैलैस प्रकाश रोड के पास खड़ा करके चला गया। कुछ समय बाद वह वापस आया और एक कागज व पेन देकर नाम, मोबाइल नंबर लिखने के लिए कहा था। बता दें कि जैसे ही युवक ने उसे कागज और पेन दिया तो उसे तुरंत नींद आ गई और वह अचेत हो गया। शिकायत में पिकअप चालक ने बताया कि करीब एक घंटे बाद उसकी नींद खुली तो उसने अपने सेठ को फोन कर इसके बारे में बताया। इसके बाद सेठ के कहने पर वह ब्यावर से माल भरवाने के लिए निकल गया। जब वह बाईपास पर पहुंचा तो उसे वापस नींद आने लगी। उसने अपने सेट को तबीयत खराब होने की जानकारी दी तो वहां पर उसके साथ के दो व्यक्ति पहुंच गए।

दोनों आरोपी गिरफ्तार
जिसके बाद उसके साथियों ने उसे घर पर लाकर सुला दिया। जब वह सोकर उठा तो उसके हाथ में चांदी का कड़ा और 5 ग्राम सोने का ताबीज और 5300 रुपए गायब मिले। इसके बाद इसकी सूचना उसने अपने सेठ को दी थी। पीड़ित की शिकायत पर अलवर गेट थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। थानाधिकारी श्याम सिंह ने बताया की इस मामले में आसींद भीलवाड़ा निवासी अकबर मोहम्मद (57 साल) और उसके बेटे सलीम मोहम्मद (35 साल) को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों पर पूर्व में भी मामले दर्ज है ।

About rishi pandit

Check Also

दिल्ली जल बोर्ड भ्रष्टाचार मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम एक्शन मोड, ईडी की जांच के दायरे में लाना सही : मनोज तिवारी

नई दिल्ली दिल्ली जल बोर्ड भ्रष्टाचार मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम एक्शन मोड में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *