Tuesday , May 7 2024
Breaking News

सरकारी जमीन से इंदौर में अतिक्रमण हटाया, 56 निर्माण ध्वस्त

 इंदौर

 सिरपुर क्षेत्र में प्रशासन ने 56 अतिक्रमण जमींदोज कर 9.5 करोड़ की सरकारी और निजी जमीन मुक्त कराई। खिजराबाद कालोनी में कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की, जिससे नगर निगम का जेसीबी चालक बबलू यादव घायल हुआ। पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार किया।

सिरपुर क्षेत्र की तीन कालोनियों खिजराबाद, लक्ष्मीनगर और न्यू लक्ष्मीनगर में हो रहे अवैध निर्माण की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की। पुलिस की मौजूदगी में नगर निगम ने दो और तीन मंजिला निर्माणों को जमींदोज किया। मल्हारगंज एसडीएम ओम नारायण बड़कुल ने बताया कि कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश के बाद कार्रवाई शुरू की गई। खिजराबाद में 37, लक्ष्मीनगर और न्यू लक्ष्मीनगर में 19 अवैध निर्माण तोड़े गए।

यहां 2.17 हेक्टेयर सरकारी जमीन मुक्त कराई गई। इसकी अनुमानित कीमत आठ करोड़ से अधिक है। कार्रवाई शाम तक चली। खिजराबाद कालोनी में पथराव करने पर दो आरोपित असलम खान और उमर दोनों निवासी सिरपुर को गिरफ्तार किया गया। इन दोनों के अवैध निर्माण भी ध्वस्त किए।

 अवैध रूप से प्लाट काटकर इकरारनामे पर बेचा

एसडीएम बड़कुल ने बताया कि कार्रवाई लक्ष्मी नगर सर्वे नंबर 89, न्यू लक्ष्मीनगर सर्वे नंबर 33 व खिजरबाग खसरा नंबर 95/4, 95/5 तथा 96 की भूमि पर की गई। लक्ष्मीनगर में अवैध रूप से प्लाट काटकर उसे इकरारनामे पर बेचा गया। न्यू लक्ष्मीनगर में अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण विभाग को आवंटित शासकीय भूमि पर प्लाटिंग कर अवैध कब्जे कराए गए। इसी प्रकार खिजराबाग की सरकारी भूमि पर अवैध कालोनी बनाई गई।

About rishi pandit

Check Also

जिला बदर आदेश का उल्लंघन कर नगर में घूमते पाए जाने पर कोतवाली पुलिस द्वारा दबोचा जाकर की गई कार्रवाई

अनूपपुर         पुलिस अधीक्षक अनूपपुर  जितेंद्र सिंह पवार ( भारतीय पुलिस सेवा ) के निर्देशन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *