स्मार्टफोन का यूज करते समय TWS का इस्तेमाल तो हर कोई करता है। अगर आप भी इसका यूजर करते हैं तो हम कुछ बेस्ट ऑप्शन के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। ये आपके लिए काफी जरूरत के हो सकते हैं जो आपकी काफी मदद करने वाले हैं। TWS खरीदते समय आपको कई चीजों का खास ध्यान रखना होता है जो आपकी काफी मदद करने वाले हैं-
Apple Users के लिए ये प्रोडक्ट बेस्ट ऑप्शन साबित होता है। साउंड क्वालिटी से लेकर बिल्ड क्वालिटी तक इस प्रोडक्ट का कोई जवाब नहीं है। यही वजह है कि इसका यूज सबसे ज्यादा किया भी जा रहा है। ऐसे में ये सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।
Sony WF-1000XM4:
एक्सेलेंट Bass और क्रिस्टल क्लियर ऑडियो क्वालिटी।
एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन भी काफी अच्छी मिलती है।
बैटरी बैकअप के लिहाज से भी एक बेस्ट ऑप्शन साबित होने वाले हैं।
Jabra Elite 75t:
ऑडियो क्वालिटी का कोई जवाब नहीं है।
फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है जो इसका लाइफ काफी ज्यादा कर देता है।
स्वेटिंग के दौरान अगर आप इन्हें यूज करते हैं तो भी ये काफी अच्छे साबित होते हैं।
Samsung Galaxy Buds Pro:
इमर्सिव साउंड और एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन सुविधा।
बातचीत के लिए उत्कृष्ट माइक्रोफोन पर्फॉर्मेंस।
फ़ास्ट चार्जिंग और बैटरी जीवन की अद्वितीयता।
OnePlus Buds Pro:
साउंड और Bass Quality काफी अच्छी दी जाती है।
इन बड्स का ANC काफी अच्छा काम करता है जो आपको अच्छी साउंड क्वालिटी देता है।
डिजाइन के लिहाज से भी आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है।