Sunday , September 22 2024
Breaking News

Rajasthan News: अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए सरकार गंभीर, कार्रवाई के बाद भी नहीं रुक रहा है बजरी खनन

सिरोही/जयपुर.

पूरे प्रदेश में अवैध खनन एवं भंडारण पर अंकुश लगाने को लेकर सरकार भले ही गंभीर है लेकिन अब तक अलग-अलग जगहों पर की गई कार्रवाई से पता चलता है कि बजरी माफियाओं को इन कार्रवाइयों से कोई फर्क नहीं पड़ रहा। ऐसा लगता है जैसे कहीं न कहीं विभाग के साथ मिलीभगत करके यह कार्य किया जा रहा है, जो नि:संदेह चिंता का विषय है।

अभियान के 15वें दिन सिरोही जिले में पुलिस थाना पालड़ी-एम ने कार्रवाई करते हुए 1 डंपर ट्रक, 1 जेसीबी व 1 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर 30 टन अवैध बजरी जब्त की। इसी प्रकार अन्य विभागों के साथ संयुक्त कार्रवाई में पुलिस थाना आबूरोड सदर ने कार्रवाई करते हुए 2 डंपर ट्रक जब्त कर 28.73 टन अवैध बजरी जब्त की।

About rishi pandit

Check Also

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- बांटने वाली ताकतों के षड्यंत्र से हमें सतर्क रहना होगा

गोरखपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *