National ram mandir maulvi who went to ram temple got fatwa threatened to kill if maulvi goes to ayodhya: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ अयोध्या में राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के मुख्य इमाम डॉ. इमाम उमेर अहमद इलियासी शामिल हुए थे। उनके खिलाफ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने की वजह से फतवा जारी हुआ है। उन्होंने कहा कि मैंने सद्भाव का संदेश दिया है। अगर कोई नफरत फैलाना चाहता है, तो वह पाकिस्तान जा सकता है।
उन्होंने कहा कि मुख्य इमाम के रूप में मुझे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से निमंत्रण मिला था। मैंने दो दिनों तक इस बारे में विचार किया कि मुझे जाना चाहिए कि नहीं। मैंने फिर देश के लिए सद्भाव के लिए अयोध्या जाने का फैसला किया था।
मुझे मिल रही जान से मारने की धमकी
उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ कल फतवा जारी किया गया था, क्योंकि मैं अयोध्या जाकर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुआ था। मुझे 22 जनवरी की शाम से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। मैंने कुछ कॉल रिकॉर्ड किए हैं, जिनमें कॉल करने वालों ने मुझे जान से मारने की धमकियां दीं।
नफरत करने वाले चले जाएं पाकिस्तान
उन्होंने कहा कि जो लोग मुझसे प्यार करते हैं, देश से प्यार करते हैं, वे मेरा समर्थन करेंगे। जो लोग समारोह में शामिल होने के लिए मुझसे नफरत करते हैं, उन्हें ऐसा करना चाहिए कि वह पाकिस्तान चले जाएं। मैंने प्यार का पैगाम दिया है, मैंने कोई गुनाह नहीं किया है। मैं माफी नहीं मांगूंगा या इस्तीफा नहीं दूंगा, वे जो चाहें वो कर सकते हैं।